बुधवार को 9709 लोगों को लगायी गयी डोज
जिले में वैक्सीनेशन का ग्राफ बढ़ रहा है। बुधवार को कुल जनसंख्या के 14 फीसदी लोगों तक वैक्सीन पहुंच गई। इनमें पहली और दूसरी डोज लगवाने वाले लाभार्थी शामिल हैं। बता दें कि जिले की जनसंख्या कुल 68 लाख है और इसमें से 9.87 लाख लोगों को कोरोना वैकसीन लगाई जा चुकी है। इसमें से 798546 लोगों को पहली और 189003 लोगों को वैकसीन की दूसरी डोज दी गई है।
44 केंद्रों पर लगाई गई वैक्सीन
वैक्सीन की कमी से वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या घटकर 44 हो गई है। इनमें बुधवार को कुल 9709 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीनेशन प्रभारी ने बताया कि अभी जिले में 36060 डोज ही वैक्सीन मौजूद हैं। ऐसे में क्लस्टर अभियान या दूसरे अभियान नही चलाए जा सकते हैं। इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट और कचहरी में कैंप लगाकर वर्क प्लेस में वैकसीनेशन किया जा रहा है।
पहुंच गई दूसरी डोज
इस बीच बुधवार को वैक्सीन की दूसरी डोज लाभार्थियों को लगनी शुरू हो गई। बेली और काल्विन हॉस्पिटल में यह वैक्सीन नही होने से लोगों को दिक्कत हो रही थी। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल ने जिन लोगों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगी है उनके लिए दूसरी डोज का इंतजाम होना जरूरी है। इसलिए को वैक्सीन की मांग शासन से की गई है।