प्रयागराज (ब्यूरो)।अतीक, अशरफ हत्याकांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कराने वाली आयशा नूरी दिल्ली में बकरीद मनाने को तैयार है। बुधवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किये गये एक वीडियो के वायरल होने के बाद यह कयास लगाये जा रहे हैं। यह वीडियो करंट का है? इसकी कोई पुष्टि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट नहीं करता है। लेकिन, इस वीडियो के मार्केट में आने के साथ ही पुलिस के कान खड़े हो गये हैं। बता दें कि एक दिन पहले ही आयशा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करके भाई और भावी दामाद (असद की शादी आयशा की बेटी से तय थी) के मारे जाने की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर जज से कराने की मांग में याचिका दाखिल की थी।
संरक्षण देने का आरोप
पुलिस छान रही है खाक
माफिया अतीक के गैंग आइएस-227 से जुड़े करीब 180 सदस्यों के घर पुलिस छापेमारी कर रही है। दबिश के दौरान अधिकांश पुरुष सदस्य घर पर नहीं मिले। कहा जा रहा है कि गिरोह में दो फाड़ होने के बाद टकराव की आशंका बढ़ गई है, जिसको ध्यान में रखते हुए पुलिस अपने स्तर पर सभी पर कार्रवाई करने की कवायद कर रही है। शहर के करेली, धूमनगंज, पूरामुफ्ती, कैंट, सिविल लाइंस, खुल्दाबाद, अतरसुइया, कैंट सहित अन्य थाना क्षेत्र में अतीक गैंग के अधिकांश सदस्य रहते हैं, जिनकी निगरानी की जा रही है।