धूमनगंज थाने से चंद कदम दूर महिला के गले से चेन छीनकर भागे बाइक सवार
PRAYAGRAJ: धूमनगंज थाने से चंद कदम दूरी पर बाइक सवार स्नेचरों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। बैंक मैनेजर की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन कर भाग निकले। महिला शोर मचाती रही और स्नेचर थाने के सामने से गुजरने वाली रोड पकड़ कर नजरों से ओझल हो गए। पीडि़ता की शिकायत पुलिस हरकत में आई मगर देर रात तक सारे प्रयास बेनतीजा रहे। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए मगर उसमें चेहरा व बाइक नंबर स्पष्ट नहीं हो सके।
यूको बैंक के सामने हुई घटना
शहर के प्रीतमनगर स्थित शिक्षार्थी अपार्टमेंट निवासी रवि टण्डन बैंक में मैनेजर पद पर तैनात हैं। रविवार की शाम करीब पांच बजे उनकी पत्नी स्मिता टण्डन कार से मां को लेकर घर लौट रही थीं। धूमनगंज थाने के पास यूको बैंक के सामने वह भुट्टा खरीदने के लिए रुक गई। जैसे ही स्मिता टण्डन भुट्टा के ठेले की तरफ बढ़ीं बाइक सवार दो स्नेचर पीछे से उनकी तरफ बढ़े। वह कुछ समझ पातीं कि बाइक पर पीछे बैठा शख्स उनकी चेन छीन लिया और थाने के सामने से निकली रोड से भाग निकले। पीडि़ता ने बताया कि चेन में डायमंड की नग लगी थी, चेन की कीमत पौने दो लाख की बताई जा रही है।
एक फुटेज में स्नेचर बाइक से तेजी में जाते हुए दिखाई दिए हैं। मगर चेहरा स्पष्ट नहीं है। यूको बैंक में कैमरे लगे हैं लेकिन रविवार होने के कारण बैंक बंद था। सोमवार को बैंक के कैमरे से भी फुटेज निकाले जाएंगे।
तारकेश्वर राय, इंस्पेक्टर धूमनगंज