पूरामुफ्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नहीं मिले गोल्ड के कागजात
जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग को एसपी सिटी द्वारा लिखा गया लेटर
PRAYAGRAJ: डेढ़ किलो सोना के साथ पांच तस्कर रविवार को पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए। पुलिस को यह सफलता वाहन चेकिंग के दौरान मनौरी एयरफोर्स गेट के पास मिली। पांचों कार से बरामद किए गए लाखों के गोल्ड का सौदा करने शहर की तरफ आ रहे थे। पूछताछ में व तलाशी में इनके पास बरामद गोल्ड की खरीद के कोई कागजात नहीं मिले। द्वारा मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स को भी लेटर लिखा गया है।
पांचों के इनकम स्रोत की भी पड़ताल की जाएगी। गिरफ्तार किए गए तस्करों में एक अधिवक्ता व सर्राफा कारोबारी भी शामिल है। फिलहाल पूछताछ में पांचों ने पुलिस को बताया कि यह सोना वह खरीदकर लाए थे।
कौशाम्बी व पूरामुफ्ती के हैं पांचों
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में तिलक सिंह पुत्र सर्वजीत सिंह निवासी चक बादशाहपुर थाना चरवा कौशाम्बी व सूरज वर्मा पुत्र विजय राम वर्मा निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती जीटी रोड शामिल है। इनके साथ धीरेंद्र पाल पुत्र स्व। सुधई पाल निवासी सैय्यद सरावा थाना चरवा कौशाम्बी और विमलेश कुमार पुत्र संगम लाल निवासी सैय्यद सरावा थाना चरवा कौशाम्बी एवं रामधन पुत्र स्व। रामसहाय निवासी हैदरगंज थाना पूरामुफ्ती भी पकड़े गए हैं। धीरेंद्र सूरत में तौलिया कंपनी में काम करता है। लॉकडाउन से ही घर आया हुआ है। जबकि तिलक एलएलबी कर रखा है। विमलेश बैंक ऑफ बदौड़ा सैय्यदसरावां स्थित एटीएम में गार्ड की नौकरी करता है.रामधन साहू प्रॉपर्टी डीलर बताया गया। अन्य सर्राफा का काम करते हैं।
पूछताछ में यह असम से सोना खरीद कर लाने की बात बता रहे हैं। इनके पास खरीदारी के कोई कागजात नहीं मिले हैं। मुकदमा दर्ज कर पांचों को जेल भेजा जा रहा है। जांच के लिए इनकम टैक्स को भी लेटर लिखा गया है।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी