प्रयागराज (ब्‍यूरो)। प्रयागराज स्मार्ट सिटी अब खिलाडिय़ों की बेहतरीन प्रतिभा को सामने लाने के लिए भी काम करेगा। इसके लिए स्कूलों में खेलकूद कोर्ट के विकास पर काम शुरू करा दिया गया है। किस स्कूल में किस खेल का कोर्ट तैयार किया जायेगा? इसे भी आलमोस्ट फाइनल कर लिया गया है। साथ ही वहां पर खिलाडिय़ों को बेहतर कोचिंग मिले इसके लिए कोच की व्यवस्था भी की जाएगी। कुछ स्कूलों में यह सुविधा इसी महीने में शुरू हो जाएगी तो कुछ में अपग्रेडेशन वर्क पूरा होने के बाद आने वाले महीनों में शुरू की जाएगी।
मिटिंग में हुआ मंथन
स्मार्ट सिटी की मिटिंग मिशन मैनेजर 'टेक्निकलÓ की अध्यक्षता में हुई। इसमें संजीव कुमार सिन्हा, मिशन मैनेजर 'तकनीकीÓ, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, अति। जिला विद्यालय निरीक्षक एलबी मौर्य के अलावा विभिन्न स्कूलों की प्रिंसिपल, मैनेजर और स्पोट्र्स टीचर कबिता सिंह, कंचन राय, वंशराज, रमाकान्त मिश्रा, मुरलीधर, रविन्द्र त्रिपाठी, अरूण कुमार पाण्डे, मोनिका श्रीवास्तव, सोनिका गुप्ता, पूनम यादव, मंजू लता, उमेश खरे व सिल्विया मौजूद रहीं।
मिटिंग में तय किये गये बिन्दु
क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी द्वारा प्रयाग महिला इंटर कॉलेज में दो सप्ताह तक 'दोपहर 12 से एक बजे तकÓ बॉलीवाल का कोच उपलब्ध कराया जायेगा जो कि विद्यालय की छात्राओं को वॉलीवाल की युक्तियां एवं प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
डीपी गल्र्स इंटर कॉलेज की प्रतिनिधि को बास्केट वाल के प्रशिक्षण के लिए बेदी का चयन किया गया। विद्यालय बेदी से सहयोग लेकर छात्राओं को ट्रेनिंग उपलब्ध करायेगा। इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर स्मार्ट सिटी मिशन उसका साल्यूशन देगा।
मेरीवाना मेकर से आयी अध्यापिका ने बताया कि उनके यहां खेल-कूद गतिविधि प्रारंभ कर दी गयी है। उन्हें निर्देश दिया गया कि खेल-कूद गतिविधि की फोटो व्हाट्सअप ग्रुप पर भी शेयर की जाये।
हिन्दू महिला इंटर कालेज की प्रधानाध्यापिका ने बताया कि उनके यहां बने कोर्ट पर बैडमिंटन का खेल तो हो रहा है परन्तु बास्केटबाल का कोच न होने के कारण यह खेल प्रारंभ नहीं हो सका। बेहतर ट्रेनर उपलब्ध हो जाय तो इसकी शुरुआत भी कर दी जाएगी।


कोर्ट अभी नहीं हुआ है तैयार
ज्योति इन्स्टीट्यूट के मैनेजर ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अभी तक उनका मल्टी प्ले कोर्ट पूर्ण नहीं किया गया है। इस संबंध में मे। चिन्मय कन्स्ट्रक्शन के इंजीनियर प्रशान्त को बता दिया गया है। उन्होंने इसे तीन दिन में पूर्ण करने का आश्वासन दिया है। सेन्ट एन्थोनी की खेल अध्यापिका ने कहा कि वे अपनी प्रशिक्षित विद्यार्थियों को डीपी गल्र्स हिन्दू महिला तथा केपी गल्र्स में अन्य छात्राओं को प्रशिक्षित करने हेतु भेज सकती हैं। एलनगंज विद्यालय की अध्यापिका ने कहा कि उनके यहां खेल-कूद गतिविधि चल रही है। इसके फोटोग्राफ ग्रुप पर डाल दिये जायेंगे। केपी इंटर कालेज एवं कर्नलगंज इंटर कालेज के अध्यापकों ने भी बेदी के द्वारा बास्केटवाल की ट्रेनिंग शुरू करने हेतु अनुरोध किया गया।

विद्यालयों के साथ हुआ है समझौत
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने सभी विद्यालयों के साथ समझौता ज्ञापन साइन किया हुआ है। इसी आधार पर सभी विद्यालयों एवं जिला शिक्षा अधिकारी को एक पत्र जारी किया जाना चाहिए तो वे इसकी गंभीरता को समझें और खेलकूद गतिविधियों के विकास के लिए सेल्फ इनीशिएटिव भी लें। उन्होंने कहा कि स्पोट्र्स एक्टिविटी को सीरियसली हैंडिल करने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है। मिटिंग में मौजूद बाकी सदस्यों ने कहा कि वे इस मिशन को सक्सेज बनाने के लिए पूर्ण सहयोग करेंगे।