शहर उत्तरी के विधायक भी मिले कोरोना पॉजिटिव

कोरोना ने शनिवार को चौबीस घंटे में सात मौतों के साथ एक और कीर्तिमान रच दिया। अभी तक जिले में कोरोना से एक दिन में इतनी मौतें नही हुई थीं। एसआरएन हॉस्पिटल में लगातार बढ़ती गंभीर मरीजों की संख्या बताती है कि प्रेशर किस तरह से बढ़ रहा है। शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1682 पाजिटिव मामले भी सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सर्वाधिक 9745 सैंपलिंग की गई हैं।

अब तक एक दिन में छह मौत का था रिकॉर्ड

पिछले साल सितंबर में कोरोना से सर्वाधिक एक दिन में छह मौतें हुई थीं। लेिकन शनिवार को सात मौतों ने एक नया रिकार्ड बना दिया है। आंकड़ों पर जाएं तो महज 8 दिन में लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। जिस तरह से संक्रमण खौफनाक रुख अख्तियार कर रहा है उससे आने वाले दिनों में मौतों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

कुल 99 ने दी कोरोना को मात

जिस रफ्तार में कोरोना बढ़ रहा है उसके सापेक्ष महज 99 मरीज ही डिस्चार्ज हुए हैं। होम आइसोलश्ेान से 62 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 37 मरीज एसआरएन हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए हैं। जिस स्पीड में मरीज डिस्चार्ज हो रहे हैं उससे सभी हॉस्पिटल्स फुल होने की स्थिति में आ गए हैं।

चीफ जस्टिस भी हुए पाजिटिव

जानकारी के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोट के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। इसके अलावा जेई यूपीपीसीएल, डिप्टी मैनेजर एनटीपीसी, बैंक आफ बड़ौदा मैनेजर, टीचर, रेलवे और अन्य बैंक कर्मचारी पाजिटिव आए हैं। शहर उत्तरी विधायक हर्ष बाजपेई भी पाजिटिव पाए गए हैं। उनको हॉस्पिटल मं भर्ती कराया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के कई एडवोकेट की जांच भी पाजिटिव पाई गई है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी पाजिटिव पाए गए हैं। हमारी कोशिश अधिक से अधिक लोगों की जांच कर पाजिटिव ट्रेस करने की है। जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

डॉ। ऋषि सहाय

नोडल कोविड 19 प्रयागराज