- हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से चल रहे सात दिवसीय शिविर का समापन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 41,42 एवं 43 के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर फिट यूथ, फिट इंडिया का समापन हो गया।

इस मौके पर एनएसएस स्वयं सेविकाओं द्वारा लगाई रचनात्मक प्रदर्शनी व्यर्थ चीजों से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण का आयोजन भी हुआ। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि आईजी केपी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में व्यर्थ का प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती है। इस प्रकार की प्रदर्शनी बच्चों की प्रतिभा को निखारती है, उनके कौशल की पहचान कराती है। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करिए और प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढि़ए है। क्योंकि हर जगह अच्छाई की जरूरत है।

एनएसएस कैंप में 'मैं' नहीं सिखाया जाता

शिविर के समापन पर स्वयं सेविकाओं को प्रोत्साहित करते हुए आईजी केपी सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के दौरान कैम्प में 'मैं नहीं तू' सिखाया जाता है। यानी समाज में दूसरों के लिए कार्य करना, सहयोग करना और इज्जत करना जो सारी जिंदगी साथ रहता है। समाज सेवा और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होने के लिए स्वस्थ रहना आवश्यक है। आप स्वस्थ रहेंगे तभी आगे बढ़ेंगे और आत्मविश्वासी भी होंगे। सम्मानित अतिथियों में डॉ राहुल सहाय बिसारिया एसोसिएट प्रोफेसर विधि विभाग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ने कहा कि एनएसएस सेवा की भावना डालता है, जिससे प्रेम बढ़ता है और सभी कठिनाइयों को दूर करने का रास्ता भी निकलता है। फरहानउल्ला असिस्टेंट मैनेजर हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कॉलेज ने कहा कि एनएसएस कैंप के दौरान सीखी गई समाज सेवा को केवल कैंप तक सीमित ना रखें, बल्कि अपने मोहल्ले, शहर, राज्य एवं देश तक बढ़ाए तभी देश आगे बढ़ेगा। इसके पहले प्राचार्या डॉ यूसुफा नफीस ने सभी गेस्ट का स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ फरीद उस्मानी ने किया।