प्रयागराज (ब्यूरो)। अधिशासी अभियंता बमरौली राजमंगल ङ्क्षसह का पिछले माह फतेहपुर जनपद तबादला हुआ था। सुलेमसराय के पास एक गार्डेन में चार मई को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। तीन दिन बाद पार्टी का वीडियो वायरल हो गया। इसमें विद्युत उपकेंद्र कानपुर रोड चौफटका के अवर अभियंता आरपी रजक महिला डांसर के साथ ठुमके लगाते नजर आए। सिर पर गमछा ओढ़कर वह झूम रहे थे, जबकि मौजूद कुछ कर्मचारी ताली बजा रहे थे। मामला शासन तक पहुंचा तो अधीक्षण अभियंता द्वितीय आरके ङ्क्षसह को जांच सौंपी गई। अधीक्षण अभियंता द्वितीय आरके ङ्क्षसह का कहना है कि अवर अभियंता शराब के नशे में थे या नहीं? यह उनको नहीं पता, लेकिन उनकी हरकत अशोभनीय थी। इसी आधार पर कार्यवाही की गई है।

तीन और कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

वायरल वीडियो में तीन लोगों का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है। यह तीनों बमरौली डिवीजन के ही संविदा पर तैनात कर्मचारी हैं। अधीक्षण अभियंता आरके ङ्क्षसह का कहना है कि इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कई अधिकारी भी थे शामिल

फेयरवेल पार्टी में कई अधिकारी भी शामिल थे, लेकिन वो डांस शुरू होने से पहले निकल गए थे। एक अधिकारी ने बताया कि पार्टी देर शाम आठ बजे शुरू हुई थी। करीब 10 बजे अधिकारी यहां से निकल गए थे। उसके बाद डांसर को बुलाया गया था।