प्रयागराज (ब्यूरो)।सौ दिन तक कार्य के दौरान रेलवे इस पुल पर छठवां तैयार कर देगा। इसे बाद ट्रेनो की लेटलतीफी खत्म हो जाएगी। ट्रेनों को आउटर पर रोकने की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी। इसके मद्देनजर रविवार को रेलवे व नगर निगम के अधिकारियों ने डाट पुल के दूसरे छोर अर्थात प्रयागराज जंक्शन की तरफ निरीक्षण किया। रेलवे लाइन के बगल समतलीकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इसके लिए दो जेसीबी लगवाई है। तीन दिन बाद सूरजकुंड पुलिस चौकी वाली लेन पर समतलीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।

ये किए गए हैं इंतजाम

- झूंसी से प्रयागराज जंक्शन तक रेल ट्रैक दोहरीकरण किया जाना है।

- उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल का रेल ब्रिज संख्या-38 (निरंजन रेल अंडर ब्रिज) के ऊपर एक और रेल ट्रैक बिछाया जाना है।

- पहले से पांच रेल लाइन बिछी हुई है। एक और ट्रैक बिछाने के लिए पिलर के निर्माण के साथ ही आरसीसी के गार्डर लगाए जाएंगे।

- डाट पुल के दोनों छोर पर बैरीकेङ्क्षडग की जाएगी, ताकि कोई पैदल भी इधर से न गुजर सके।

- ब्लाक अवधि में कुछ ट्रेनों को वाया ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के रास्ते भी चलाए जाने की संभावना है।

- इन ट्रेनों का ठहराव प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा।

यह पड़ेगा प्रभाव

- ओवर ब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाने से रामबाग चौराहा, ईदगाह, कोठापार्चा डाट पुल, मेडिकल चौराहा पर भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है।

- एक जुलाई से स्कूल खुलने के बाद छात्रों को अधिक परेशानी होगी। जो लोग इस ब्रिज से रोजाना गुजरते है, उन्हे अन्य विकल्प तलाशने होंगे।

- रामबाग रेलवे ओवरब्रिज पर जाम की समस्या न खड़ी हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों की जगह-जगह तैनाती की जाएगी।

- रामबाग चौराहे पर चार और अतिरक्त यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आरओबी के दोनों छोर पर भी दो-दो यातायात कर्मी रहेंगे।

- ईदगाह डाट पुल, कोठापार्चा डाट पुल, चंद्रलोक चौराहा पर भी यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

- चंद्रलोक चौराहा, रामबाग चौराहा और मेडिकल चौराहा पर लगे रेड लाइट सिग्नल को यलो लाइट में बदला जाएगा।

वर्जन

निरंजन पुल के नीचे का रास्ता बंद करने के आदेश दिए हैं। यहां से गुजरने वालों के लिए डायवर्जन भी लागू किया जाएगा। जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

संजय कुमार खत्री, डीएम