प्रयागराज (ब्यूरो)। मौके पर सॉस में प्रयुक्त होने वाले चिली और टोमेटो नहीं मिले बल्कि उनके पुराने पल्प मौजू्रद थे। मौके पर संदेह के आधार पर चिली पावडर, हल्दी पावडर, टोमेटो क्रश, चिली पल्प, चिली सॉस और टोमेटो केचअप का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।
14 कंटेनर किये गये सीज
अफसरों ने इसके साथ ही टोमेटो क्रश का 14 कंटेनर मौके पर सीज कर दिया गया, जिसकी कीमत 15 हजार रुपए बताई जा रही है। सहायक खाद्य आयुक्त ने बताया कि क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी की सूचना पर यह निरीक्षण किया गया है। बिना रॉ मटेरियल के प्रोडक्ट तैयार किया जाना चिंता का विषय है। इस बारे में प्रतिष्ठान संचालक की ओर से उचित जानकारी भी उपलब्ध नही कराई जा सकी। निरीक्षण के दौरान विभागीय अभिहित अधिकारी ममता कुमारी भी उपस्थित रहीं।