08 वाटर वेंडिंग मशीन लगायी गई है प्रयागराज जंक्शन पर
05 वाटर वेंडिंग ही कर रही वर्क
05 लाख रुपये के करीब में लगी है एक वाटर वेंडिंग मशीन
जंक्शन पर सस्ता आरओ वाटर उपलब्ध कराने के लिए लगायी गई वाटर वेंडिंग मशीन है बंद
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने की पड़ताल, पैसेंजर्स मजबूरी में खरीद रहे पानी की बोतल
PRAYAGRAJ: दिन का तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस के करीब। प्यास से व्याकुल पैसेंजर्स। सस्ते आरओ पानी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं यह सीन है प्रयागराज जंक्शन की। दरअसल जंक्शन के प्लेटफार्मो पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए आरओ वॉटर वेंडिंग मशीन लगाया गया था, ताकि सस्ते दाम पर आरओ का पानी मिल सके, लेकिन इनमें से ज्यादातर मशीन सिर्फ शोपीस बना हुआ है। प्लेटफार्म पर खराब मशीन पैसेंजर्स को निराश कर रहा है। इस समस्या की हकीकत जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम गुरुवार को प्रयागराज जंक्शन पहुंच गयी। यहां आठ में से पांच वाटर वेंडिंग मशीन बंद मिली।
प्लेटफॉर्म नं 1
यहां लोगों की प्यास बुझाने के लिए गत वर्ष दो वाटर वेंडिंग मशीन लगायी गई। जिसमे से एक मशीन गायब मिली।
वहीं दूसरी मशीन चालू हालत में थी, लेकिन साफ-सफाई नहीं थी।
प्लेटफॉर्म नं। 2-3
एक के बाद प्लेटफार्म दो और तीन पर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर पहुंचा। दोनों प्लेटफॉर्म पर एक छोर से दूसरे छोर तक एक मशीन चालू मिली। वहीं एक बंद पड़ी मशीन धूल खा रही थी। सोर्सेस के मुताबिक इन प्लेटफॉर्म पर बंद मशीन का पार्ट्स खराब है।
प्लेटफॉर्म 4-5
अगला पड़ाव प्लेटफॉर्म नंबर चार व पांच रहा। इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा पैसेंजर्स का दबाव रहता है। बावजूद इसके यहां भी एक ही आरओ मशीन अभी सुबह ही बंद होने का हवाला दिया गया। वहीं दूसरी मशीन बंद मिली। बंद पड़ी मशीन एक कोने में बदहाल मिली।
प्लेटफॉर्म नं। 6-7-8-9-10
अब बारी छह, सात,आठ,नौ नंबर और दस प्लेटफॉर्म की थी। यहां मशीन की हालत और खराब मिली। पानी का मशीन तक गायब था। इसके साथ ही बंद काउंटर गंदा पड़ा था।
लंबे समय से नहीं जमा है बिल
प्लेटफॉर्म पर लगायी गयी एक मशीन की कीमत करीब पांच लाख है। रेलवे ने इसे लगाने और चलाने का ठेका अर्थ वाटर कंपनी को दिया था। ठेका मिलने के बाद कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर वाटर मशीन लगा भी दिया। लेकिन कुछ दिन चलने के बाद मशीन को बंद कर दिया गया। वहीं सूत्रों की माने तो इन मशीनों का बिल भी लंबे समय से जमा नहीं किया और पैसेंजर्स की संख्या भी कम है।
20 रुपये में पांच लीटर पानी
रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म नंबर एक पर 2, प्लेटफार्म नंबर 2-3 पर दो, 4 और 5 नंबर प्लेटफार्म पर दो मशीन लगाई थी। वहीं 6-7- 8 पर एक और 9-10 पर एक मशीन लगायी गयी थी। इन मशीनों पर कंपनी की ओर से ऑपरेटर भी तैनात किए गए थे। कई मशीने रात के समय में भी खुली रहती थीं, जो कुछ दिन बाद बंद हो गयीं। इनमें सिक्का डालकर पैसेंजर खुद पानी लेता था। आरओ वॉटर वेंडिंग मशीन से यात्रियों को अपनी बोतल में एक रुपए से 300 एमएल पानी, वहीं कंपनी की बोतल में इसके लिए दो रुपए लगते थे। पांच लीटर पानी के लिए 20 रुपए खर्च करने होते थे।
धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है। प्रयागराज स्टेशन पर आरओ प्लांट बंद होने से पैसेंजर्स को मजबूरी में स्टॉलों से पानी की बोतल खरीदना पड़ रहा है। स्टेशन के स्टॉल्स पर रेल नीर की बोतले बिक रही है।
सेफाली, पैसेंजर
वाटर वेंडिंग मशीन के बारे में कई कर्मचारियों से पूछा। कोई नहीं बताया कि कहां का चालू है। इतना चलने से अच्छा है कि पैसा देकर पानी का बोतल ही खरीद लें। अब गर्मी भी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
अंसार पैसेंजर
सारे वाटर वेंडिंग मशीन चालू कर देना चाहिये। जब पैसा डालकर ही मिल रहा है तो चालू करने में क्या दिक्कत है। कभी रेलवे स्टॉफ बताते है कि उस प्लेटफार्म पर चल रहा है। वहां जाने पर पता चलता है आज ही काम नहीं कर रहा है।
अमन यादव, पैसेंजर
चार नंबर प्लेटफार्म पर एक मशीन चालू मिली। सब बंद पड़ा है। पूछने पर बस यहीं जवाब मिलता है। बस आज ही मशीन खराब हो गया। बाकि दिन चल रहा था। जो मशीन चल रहा है उसपर धूल जमा हुआ है। पीने का मन न करें
अनीता, पैसेंजर
प्रयागराज जंक्शन पर चार वाटर वेंडिंग मशीन पूरी तरह से वर्क कर रही है, यदि इनमे से कोई बंद या खराब है तो इसकी भी जांच कराकर जल्द वर्किंग में लाया जायेगा।
अजीत सिंह, सीपीआरओ, एनसीआर