प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अगले साल मार्च से मलाक हरहर से स्टैनली रोड सिक्स के बीच बन रहे लेन पुल पर सवारी करने का मौका मिल सकता है। निर्माण एजेंसी से इसकी जानकारी दी है। एजेंसी का कहना है कि पुल निर्माण का 65 फीसदी काम पूरा हो चुका है और बाकी शेष कार्य भी मार्च तक कम्प्लीट कर लिया जाएगा। इसके बाद पुल पर आवागमन आसान होगा। बता दें कि इस पुल के शुरू होने के बाद तेलियरगंज और फाफामऊ में लगने वाले जाम से आसानी से छुटकारा पाया जा सकेगा।

पहले दिसंबर से होना था चालू
महाकुंभ परियोजना में शामिल यह पुल पहले दिसंबर तक पूरा होना था लेकिन काम में लेटलतीफी होने पर इसका निर्माण अवधि मार्च तक बढ़ा दी गई है। इसका मलाक हरहर की ओर का हिस्सा अपने अंतिम पड़ाव पर है और स्टेनली रोड की तरफ का काम थोड़ा बाकी है। जानकारी के मुताबिक इस पुल में 50-50 मीटर के 61 स्पैन लगने हैं। जिसमें 55 स्पैन लग चुके हैं। इसके अलावा पुल पर केबल के लगाने का काम तेजी से शुरू हो चुका है। पुल का निर्माण कार्य 16 फरवरी 2021 में शुरू हुआ था।

एक नजर में सिक्स लेन पुल
- पुल का निर्माण कार्य फरवरी 2021 में शुरू किया गया था।
- पुल की लंबाई 9.8 किमी है और इसकी लागत 1947 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
- निर्माण के बाद पुल की सहायता से लखनऊ, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर व अयोध्या जाने में बचेगा समय।
- पुल का निर्माण सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से कराया जा रहा है। एसपी सिंघला को जिसकी कार्यदायी एजेंसी चुना गया है
राख नही मिलने से लेट हुआ निर्माण
बताया जाता है कि जरूरत के मुताबिक राख नही मिलने से लगातार पुल का काम प्रभावित होता रहा है। प्रतिदिन करीब 100 ट्रक राख की खपत के बजाए मात्र पांच से 10 ट्रक ही राख मिल पा रही थी। बाद में मेला प्राधिकरण के हस्तक्षेप के बाद यह समस्या दूर तो हुई लेकिन दो माह का समय बर्बाद हो गया। देखा जाए तो यह पुल महाकुंभ की बड़ी परियोजनाओं में से एक है और इसके पूरे होने के बाद रोजाना हजारों लोग जाम के झाम से छुटकारा पा जाएंगे। हालांकि पुल के निर्माण में इसकी मजबूती का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

हमारी ओर से तेजी से पुल का काम कराया जा रहा है। मलाक हरहर की तरफ काम लगभग पूरा हो चुका है। बाकी बचे कार्य को पूर्ण कर मार्च तक पुल चालू करा दिया जाएगा।
सुनील सिंघला, एसपी सिंघला, प्रोजेक्ट हेड, प्रयागराज