प्रयागराज ब्यूरो । पूछताछ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह गांजे की खेप उड़ीसा से लाया करते हैं। लाए गए गांजा की सप्लाई नैनी सहित आसपास के थाना क्षेत्रों में किया करते थे। उनकी सप्लाई मध्य प्रदेश के रीवां तक है। नैनी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शिवम शुक्ला पुत्र श्याम सुंदर शुक्ला निवासी बिसहिजन खुर्द थाना मेजा व इसी थाना क्षेत्र व गांव निवासी प्रभव उर्फ अनुज शुक्ला पुत्र स्व। चंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में इनके पास से 32 किलो 945 ग्राम गांजा बरामद हुआ और एक स्कूटी व बाइक बरामद की गई। पूछताछ में इनके द्वारा प्रकाश में लाए गए बांजा की बिक्री करने वाले आनन्द यादव निवासी महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी और गुलाब भारतीया निवासी महेवा नई बस्ती थाना नैनी, साधु उर्फ रंगलाल भारतीया निवासी महेवा नई बस्ती थाना नैनी संग टिंगू उर्फ रुद्र कुमार निवासी महेवा पश्चिम पट्टी काली चौरा थाना नैनी कुल अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इसके पास से कुल दो किलो 200 ग्राम गांजा व दो चोरी की बाइक बरामद की गई। इस तरह करीब 35 किलो से भी अधिक गांजा इन सभी छह अभियुक्तों से नैनी पुलिस द्वारा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए सभी छह अभियुक्तों को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया।
मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में चार सप्लायरों का नाम और प्रकाश में आया। इन सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया। इनके पास से लगभग 35 किलो गांजा बरामद किया गया है।
बृजेश सिंह, थाना प्रभारी नैनी