प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जानकारी के मुताबिक बुजुर्गों को मतदान केंद्र में जाने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्हे लाइन में लगकर धक्के भी खाने पड़ते हैं। लेकिन नए नियम के मुताबिक ऐसे मतदाताओं को फार्म 12 डी भरकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद निर्वाचन कार्यालय उनको पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराएगा। मतदान के बाद डाक के माध्यम से पोस्टल बैलेट को निर्वाचन कार्यालय भेजा जाएगा। पिछले चुनाव तक केवल सरकारी कर्मचारी इस सुविधा का लाभ उठाते थे लेकिन अब इसमें इन दो श्रेणियों को भी शामिल किया गया है।

होगी वैकल्पिक व्यवस्था

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यह सुविधा विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेगी। मतदाता अगर मतदान केंद्र तक जाना चाहता है और वह सक्षम है तो वह पारंपरिक तरीके से ही ईवीएम के जरिए वोटिंग कर सकता है। कुल मिलाकर सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगों पास दोहरी सुविधा दी जा रही है।

फिर पिछड़ा शहर उत्तरी और दक्षिणी

उधर एक से तीस नवंबर के बीच चले मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में नए मतदाताओं को जोडऩे में शहर उत्तरी और दक्षिणी फिर से पिछड़ गए हैं। प्रबुद्ध जनों वाली विधानसभा कही जाने वाली उत्तरी में एक माह के अभियान में महज 3815 नए मतदाता जुड़े हैं जबकि शहर दक्षिणी में 4571 नए मतदाता प्लस हुए हैं। हालांकि इस मामले में प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा इनसे भी पीछे हैं। यहां क्रमश: 2953 और 2573 नए मतदाता जोड़े गए हैं।

पांच दिसंबर तक फिर मिला मौका

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में दावे और आपत्ति के लिए पुनरीक्षण अभियान की डेट 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। हालांकि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की डेट नही बढ़ाई गई है। यह प्रकाशन 5 दिसंबर को ही होगा। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। बस दावे और आपत्तियां पांच दिसंबर तक लिए जाएंगे। इसलिए जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नही किया है वह फार्म छह भरकर मतदाता बन सकते हैं।

बढ़ गई पोलिंग बूथ की संख्या

निर्वाचन आयोग ने नए नियमों के चलते बूथों के संभाजन के आदेश दिए थे। जिसके तहत जिन बूथों पर 1200 से अधिक मतदाता संख्या थी उनको विभाजित कर नए बूथ बनाए गए हैं। इसके तहत प्रयागराज में 137 नए बूथ बन गए हैं। 38 मतदान केंद्रों के भवनों में भी परिवर्तन किया गया है।

जिले में कुल मतदाता- 4508292

महिला मतदाता- 2048069

पुरुष मतदाता- 2459637

अन्य मतदाता- 586

अभियान में जुड़े कुल नए मतदाता- 147717

अभियान में हटाए गए मृतक मतदाता- 9115

कुल शिफ्टेड मतदाता- 5245

डुप्लीकेट मतदाता- 4356

कुल बीएलओ की संख्या- 5075

संभाजन के बाद बढ़ाए गए कुल पोलिंग बूथ- 137

संभाजन से पहले कुल पोलिंग बूथ की संख्या- 4938

संभाजन के बाद कुल पोलिंग बूथ की संख्या- 5075

नए नियम में निश्चित तौर पर सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगों को लाभ मिलेगा। यह लोग घर से ही वोट कर सकेंगे। सीनियर सिटीजंस में 80 साल के ऊपर वालों को योजना का लाभ मिलेगा।

केके बाजपेई, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज