- राखी के साथ दुकानों पर मास्क भी बेच रहे हैं दुकानदार

- बदल गया रक्षाबंधन की शापिंग का ट्रेंड

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की तैयारियां जोरों पर है। लेकिन इस बार पर्व पर खरीदारी का ट्रेंड पिछले सालों के मुकाबले बदला हुआ है। रक्षाबंधन पर इस बार बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के साथ ही मास्क भी भेंट करने की तैयारी में है। जिससे उनके भाई कोरोना से अपनी सुरक्षा कर सके। बहनें भाइयों से गिफ्ट के साथ ही खुद की कोरोना से रक्षा करने और घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क का यूज करने का वचन भी लेंगी। कोरोना महामारी के सेकेंड वेव में मची तबाही को देखते हुए इस बार बहनें इसी तैयारी में है। दुकानदार बताते हैं कि राखी के साथ ही लग-अलग वैरायटी के मास्क की भी डिमांड बढ़ी है।

बच्चों से लेकर बड़ों तक के पसंद की है राखियां

राखी की मार्केट में इस बार कई वैरायटी की राखी की भरमार है। खासतौर पर बच्चों के साथ बड़ों की पसंद का भी ध्यान रखा गया है। मार्केट में इस बार बच्चों के लिए उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर डोरेमान, छोटा भीम आदि के साथ ही रंग-बिरंगी लाइट वाली राखियां भी है। वहीं बड़ों के लिए श्री, विष्णु, राधे, मोती की राखियां है। साथ ही ननद की ओर से अपनी भाभी को देने वाला लुंबा आदि भी मार्केट में मौजूद है। दुकानदारों ने बताया कि इस बार ज्यादातर राखियां लोकल ही तैयार की गई है। उनकी डिमांड भी है। राखी की खरीदारी करने आयी वंदना मिश्रा ने बताया कि भाइयों की सुरक्षा का दायित्व बहनों पर भी होता है। ऐसे में इस समय सबसे बड़ी जंग कोरोना के साथ है। इसलिए मास्क इससे बचाव के लिए जरूरी है।

गिफ्ट के साथ फेसशील्ड की भी मांग बढ़ी

कोरोना महामारी के कारण इस बार गिफ्ट के साथ फेसशील्ड की भी मांग बढ़ी है। रक्षाबंधन पर इस बार बच्चों के लिए मेडिकल किट के खिलौने भी है। इसमें कोरोना से बचाव का संदेश भी दिया गया है। दुकानदार आशीष गुप्ता ने बताया कि बच्चों के खिलौने की बड़ी रेंज मार्केट में उपलब्ध है। साथ ही चॉकलेट के भी कई तरह के पैक इस बार गिफ्ट के रूप में लोग खरीद रहे हैं। जिससे वह अपनी बहनों को स्पेशल फील करा सके।

बच्चों ने कोरोना वारियर्स को बांधी राखी

रक्षाबंधन के पहले एनजे पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया। इस दौरान कोरोना में फ्रंट लाइन वर्कर्स रहे पुलिस जवानों को स्कूल में बुलाकर उनका सम्मान किया गया। बच्चों ने जवानों को राखी बांध कर अपनी रक्षा करने के लिए धन्यवाद दिया।