प्रयागराज ब्यूरो भद्रा नक्षत्र के चलते इस बार रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन सेलिब्रेट किया गया। दूसरे दिन गुरुवार को मार्केट में इसके चलते जबरदस्त रौनक नजर आई। घरों में भी बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की। बदले में भाईयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया। वही कई संगठनों द्वारा रक्षाबंधन पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
अलसुबह उठकर बांधी राखी
इस साल भद्रा काल की वजह से 30 और 31 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया गया। गुरुवार को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त हो गई। इसके पहले ही बहनों ने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधा। हालांकि राखी बांधन का शुभ मुहूर्त ब्रम्ह मुहूर्त में रहा। सुबह 4 बजकर 26 मिनट से लेकर 5 बजकर 14 मिनट तक 48 मिनट का श्रेष्ठ काल रहा। इस दौरान कई घरों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
45 करोड़ से अधिक की बिक्री
गुरुवार को बाजारों में भी रौनक नजर आई। जो भाई बुधवार को नही पहुंच सके थे उन्होंने गुरुवार को रक्षाबंधन मनाया। इसके चलते मार्केट में खरीदारी भी की गई। सबसे ज्यादा बिक्री मिठाई, मेवे और गहनों की रही। शहर की तमाम मिठाई की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ी रही। वही चौक, मुट्ठीगंज, कीडगंज, धूमनगंज आदि की कपड़े की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई।
एटीएम ने दिया धोखा, ऑनलाइन भेजा पैसा
शहर के ऐसे तमाम एरिया जहां इक्का दुक्का एटीएम हैं। वहां पर गुरुवार मार्निंग से ही पैसे की किल्लत हो गई थी। लोग ने कैश के लिए काफी कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली। लूकरगंज के रहने वाले अनिल को कैश की तलाश में राजरूपपुर से झलवा तक जाना पड़ा। इसी तरह ममफोर्डगंज के भी तमाम एटीएम सुबह ही खाली हो गए। झूंसी और नैनी के कई एटीएम में बुधवार से ही पैसे की किल्लत रही। ऐसे में भाईयों ने बहनों के मोबाइल पर क्यू आर कोड के जरिए पैसे ट्रांसफर किए।
लाखों महिलाओं ने बस में की फ्री यात्रा
उप्र सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं का बस में फ्री यात्रा करने का लाभ दिया था। इसका फायदा लगभग ढाई लाख महिलाओं ने दो दिन में उठाया। उन्होंने एक से दूसरे गंतव्य तक यात्रा कर अपने भाई को राखी बांधी। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, महोबा, बांदा, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, अमेठी, रीवा और सतना जाने वाली बसों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। जनरथ बसों मं भी महिलाओं ने फ्री यात्रा का लाभ उठाया। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार देर शाम तक आंकड़े में बदलाव हो सकता है।
सैकड़ों बहनों ने मंत्री नंदी को बांधी राखी
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने साउथ मलाका स्थित प्रयाग संगीत समिति परिसर में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया और इस दौरान 900 बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी। मंत्री नंदी ने बहनों से संवाद किया और उनकी हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया। सभी को मंत्री की ओर से उपहार भी दिए गए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उप्र सरकार में कानून का राज है। गुंडों, माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं है। आज घर से निकलने के बाद बहन, बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। संगीत समिति परिसर को बहनों के स्वागत के लिए सजाया भी गया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में महिला पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों से राखी बंधवाई। उन्होंने कहाकि त्योहार पर महिला सिपाही अपने घर नही जा पाई हैं, उन्हें भाई की कमी न महसूस हो इसलिए वह खुद पुलिस लाइन आए हैं। महिला सिपाहियों ने मंत्री की आरती उतारकर उनको राखी बांधी।

अनाथालय पहुंचकर बंधवाई राखी- फोटो

रक्तदाता डॉ राजीव मिश्रा ने गुरुवार को आनंद भवन स्थित अनाथालय में यतीम
बच्चों के साथ राखी बधवा कर खुशियां बाटी। डॉक्टर राजीव का कहना है कि अपने परिवार से समय निकाल कर हम सभी को इन बच्चों के साथ खुशियां बांटनी चाहिए ताकि उनका भी त्यौहार ठीक से उमंग और खुशियों का साथ बीते। वह साल के प्रत्येक त्यौहार के दिन अनाथालय में
बच्चों के साथ त्यौहार मनाया करते हैं। उन्होंने इन सभी कार्य के साथ-साथ रक्तदान के क्षेत्र में 97 बार ब्लड देकर रिकार्ड बनाया है।



जेल में बंद कैदियों को बहनों ने बांधी राखी
नैनी जेल में भी राखी का पर्व मनाया गया। नैनी जेल में निरुद्ध कैदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधी। सुबह से ही महिलाओं की भीड़ नैनी जेल गेट पर जमा हो गई। नैनी जेल प्रशासन की ओर से अंदर राखी और मिठाई की व्यवस्था की गई थी। डिप्टी जेल अधीक्षक डा.आलोक कुमार ने बताया कि दिनभर में 937 महिलाओं ने जेल के अंदर कैदियों को राखी बांधी। इसके अलावा नैनी जेल में निरुद्ध महिलाओं से भी मिलने के लिए उनके भाई पहुंचे।