प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोमवार को रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। चारों तरफ पर्व का माहौल रहा। दोपहर में भद्रा समाप्त होने के बाद राखी बांधने का दौर शुरू हुआ तो देररात तक घरों में राखी बांधने का कार्यक्रम चलता रहा। सुबह से सड़कों पर सन्नाटा रहा। मगर दोपहर बाद सड़कों पर भारी भीड़ रही। महिलाएं सज धज कर अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची। बाजारों में चहल पहल रही। राखी और मिठाई की दुकानों पर खरीददारी के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा। हालांकि शाम को बारिश ने थोड़ा माहौल गड़बड़ किया। बारिश होने पर तमाम लोग भीगने से बचने की जुगत में लगे रहे।

मंत्री नंदी ने बंधवाई नौ सौ राखी
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री एवं शहर दक्षिणी से विधायक नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने अंदाज में एक नया रिकार्ड बनाया। मंत्री नंदी ने नौ सौ राखी बंधवाई। इसके लिए चैथम लाइन में रक्षा बंधन उत्सव का आयोजन किया गया। चैथम लाइन में बहनों से राखी बंधवाने के बाद मंत्री नंदी पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन सभागार में मंत्री नंदी ने महिला सिपाहियों एवं अधिकारियों से राखी बंधवाई। मंत्री नंदी ने कहा कि ड्यूटी की वजह से महिला सिपाही एवं अधिकारी अपने घर नहीं जा पाती हैं। इन सभी को भाई की कमी महसूस न हो, इसलिए मैं खुद इन सभी से राखी बंधवाने आया हूं। मंत्री नंदी से सभी को उपहार दिया। इस दौरान डीसीपी प्रोटोकाल, एसीएम चतुर्थ, एसडीएम हंडिया नीलम उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

नैनी जेल में बांधी गई राखी
नैनी जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए महिलाएं पहुंचीं। प्रथम पाली में 182 महिलाओं एवं 77 लड़कियों ने अपने भाइयों को राखी बंधी, जबकि दूसरी पाली में 212 महिलाओं और 79 लड़कियों ने राखी बांधी। जो महिलाएं और लड़कियां राखी, मिठाई नहीं लाई थीं, उन्हें नैनी जेल प्रशासन की तरफ से राखी और मिठाई निशुल्क उपलब्ध कराया गया।

पुलिस कमिश्नर ने बंधवाई राखी
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने रक्षा बंधन पर राखी बंधवाई। प्रजापति ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को राखी बांधी। बहनों ने रक्षा सूत्र बांधकर पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा को पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दीं। पुलिस कमिश्नर ने सभी को पर्व की बधाई दी।

पूर्णिमा पर स्नान को उमड़ी भीड़
सावन के अंतिम सोमवार को रक्षा बंधन का पर्व होने की वजह से गंगा और संगम स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। हजारों की संख्या में भक्तों ने गंगा और संगम में स्नान के बाद दान पुण्य किया। मंदिरों में भी दर्शन पूजन के लिए लाइन लगी रही।


कोचिंग के चलते घर सुलतानपुर नहीं जा पाई। रक्षाबंधन मैने प्रयागराज में दोस्तों के भाई के साथ मनाया। भाई को राखी भी भेजी ताकि वह मेरी उपस्थिति महसूस कर सके।
साक्षी

घर दूर होने के कारण मैं रक्षाबंधन पर नहीं जा सकी। लेकिन मेरे भाई खुद मेरे पास आए और इस खास दिन को मेरे साथ मनाया। मैं सरकारी परीक्षा की तैयारी भी कर रही हूँ।
प्रियांशी

घर पहुंचने में दो दिन लगेंगे, इसलिए रक्षाबंधन वर्चुअली मनाना पड़ा। मैंने अपने भाई को राखी भेजी और वीडियो कॉल के माध्यम से इस दिन को खास बनाने की कोशिश की।
आर्या