रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व उभरा दर्द तो बहन के ससुर की कर दिया हत्या

गिरफ्तारी के खुद चांदबाबू ने कबूल किया गुनाह का कारण, भेजा गया जेल

PRAYAGRAJ: बहन की मौत का बदला लेने के लिए चांदबाबू उसके ससुर विजय कनौजिया की हत्या कर दी। उसकी बहन अनीता की एक माह पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी। बहन की मौत का कारण चांदबाबू मायके वालों को मानने लगा। उसका दिल में बात घर कर गई थी कि केयर किए होती तो बहन जिंदा होती। राखी आई तो उसे बहन की याद सताने लगी। बहन की याद में इतना व्यथित हुआ कि गुस्से में वह कातिल बन गया। पुलिस के मुताबिक यह बात गिरफ्तार किया गया चांदबाबू ने खुद कबूल किया है। उसके पास से वह असलहा भी बरामद हुआ जिससे उसने विजय को गोली मारी थी।

फाफामऊ मर्डर केस का खुलासा

पूरे मामले का रविवार को एसपी प्रोटोकॉल/गंगापार ने खुलासा किया। बताया कि फाफामऊ कांशीराम कॉलोनी गेट पर शनिवार सुबह विजय कनौजिया (45) की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह पत्‍‌नी संग तेलियरगंज बाजार जा रहा था। घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज करके कातिल की तलाश शुरू की गई। कहा कि मामले में चांदबाबू निवासी रुदापुर (गद्दोपुर) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उसके पास से वह तमंचा भी मिला जिससे वे विजय को गोली मारा था। पूछताछ में घटना के पीछे चांदबाबू ने बदले की भावना बताया। कबूल किया कि उसकी बहन अनीता की शादी विजय के बेटे राज से हुई थी। विवाद बाद से ही ससुराली जल उसका ध्यान नहीं देते थे। बीमारी से बहन अनीता की मौत हो गई। चांदबाबू को इस बात का मलाल था कि यदि ससुराल वाले ध्यान दिए होते तो उसकी बहन अनीता जिंदा होती। उनके जरिए इलाज में लापरवाही बरती गई। राखी पर्व पर बहन की याद उसे सताने लगी। बहन की याद में उसके सिर पर खून सवार हो गया। वह बहन के ससुर विजय कनौजिया की शनिवार को गोली मार दिया। गोली लगने से उसकी मौत हो गई थी।

विजय मर्डर केस के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने कबूल किया है कि बहन की मौत का बदला लेने के लिए उसके ससुर की हत्या किया। उसे लग रहा था कि वह बहन का ध्यान नहीं दिए जिससे उसकी मौत हो गई।

कुलदीप सिंह, एसपी प्रोटोकॉल/गंगापार