अपहरणकर्ता को करेली पुलिस ने किया गिरफ्तार, मोहब्बत में नाकाम युवक जबरिया करना चाहता था निकाह

PRAYAGRAJ: बेरोजगार आदिल का दिल नाबालिग पर आ गया। काम धंधा न होने से पूरी तरह खाली था। भरपूर समय था लिहाजा दिन भर घूमते रहता था। आते जाते बालिका को फुसलाने में लगा रहा। उसकी नीयत बालिका भांप चुकी थी। इसलिए वे उससे बचने की कोशिश भी किया करती थी। वह था कि उसकी रेकी करता रहता था। लाख कोशिशों के बावजूद वह नाकाम रहा। वह बालिका से निकाह के सपने देखने लगा। हर जतन कर हार गया तो शुक्रवार को बालिका का अपहरण कर लिया। अपहरण बाद उसकी मंशा थी कि वे शादी कर लेगा। बेटी के अपहरण की तहरीर परिवार वालों ने करेली पुलिस को दी। उनकी तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई। उधर, बालिका के अपहरण होने से परिवार वाले काफी परेशान थे। इस बीच रविवार को असगरी तिराहे से पुलिस ने आदिल को दबोच लिया।

एक ही मोहल्ले के हैं दोनों

किशोरी के अपहरण मामले में गिरफ्तार आदिल को लेकर पुलिस करेली थाने पहुंची। घटना के 48 घंटे के अंदर हुई गिरफ्तारी की खबर पर किशोरी के परिजन थाने जा पहुंचे। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसके द्वारा किशोरी के बारे में बताया गया। उसके द्वारा बताए गए स्थान से किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से अपहरण की वजह के बारे में पूछा गया। पूछताछ में उसने बताया वह किशोरी से बेपनाह मोहब्बत करता था। काफी प्रयास के बावजूद वह मानने को तैयार नहीं थी। जबकि वह उससे निकाह करना चाहता था। आदिल और अपहरण की गई किशोरी करेली के जीटीवी नगर मोहल्ले के ही हैं। इसलिए किशोरी के बाहर आने जाने की जानकारी आदिल को हो जाती थी।

शुक्रवार को हुआ था अपहरण

जब भी वह मोहल्ले के बाहर जाती थी वे रास्ते में उससे बातें करने की कोशिश किया करता था। मगर उसके प्रयास को नजरंदाज कर वह अपने रास्ते चली जाती थी। किशोरी के द्वारा लगातार की जा रही उपेक्षा से आदिल तैश में आ गया। गुस्से में आदिल अपहरण कर उससे जबरिया निकाह का प्लान बना बैठा। इसी प्लान के तहत वह शुक्रवार को किशोरी का रास्ते से अपहरण कर लिया। पुलिस के मुताबिक अपहरण बाद उसे लेकर वह अपने एक परिचित के पास करेली में ही पहुंचा था। उसकी मंशा और हरकत जानने के बाद वे अपने यहां शरण देने से इंकार कर दिए। इसलिए वह पुलिस की नजरों को बचाकर सुरक्षित ठिकाने की तलाश में जा रहा था। रास्ते में असगरी तिराहे के पास चेकिंग कर रही पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार करने वालों में उप निरीक्षक अनिल कुमार व हेड कांस्टेबल तुफैल खान एवं महिला कांस्टेबल शिखा शामिल रहे।

गिरफ्तार किया गया युवक नाबालिग से शादी करना चाहता था। काफी प्रयास के बाद जब वह नहीं मानी तो अपहरण कर लिया। पूछताछ में बताया कि अपहरण बाद उससे शादी का प्लान था। शनिवार को परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही थी।

बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक करेली