प्रयागराज ब्यूरो । यूं तो शहर में चोरी की जाने कितनी वारदातें होती रहती हैं, और न जाने कितनी बड़ी और छोटी चोरियां होती रहती हैं। मगर पुलिस के पास चोरी का एक ऐसा मामला है, जिसे सुनकर पुलिस से लेकर आम लोग तक हैरत में हैं। मु_ीगंज चोरी की इस घटना से आवाक है, मगर कारोबारी ने शिकायत की तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामला एक दुकान का है। और पिश्ता बादाम की चोरी दुकान में काम करने वाले वर्कर कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

मु_ीगंज में लक्ष्मी नारायण रोड पर श्यामबाबू केसरवानी की ड्राई फ्रूट और किराना की दुकान है। श्यामबाबू मु_ीगंज थाने पहुंचे। थानेदार सुनील कुमार बाजपेयी से बताया कि साहब, मेरा पिश्ता बादाम चोरी हो गया है। इंस्पेक्टर सुनील बाजपेयी यह सुनकर आवाक रह गए। बतौर इंस्पेक्टर सुनील बाजपेयी ने चोरियां तो बहुत सुनी मगर पिश्ता बादाम की चोरी पहली बार सुनी। कारोबारी श्यामबाबू ने बताया कि मेरी दुकान में काम करने वाले वर्कर रमेश चंद्र केसरवानी निवासी खुल्दाबाद और आशीष कुमार जायसवाल निवासी कीडगंज दुकान से पोस्ता का दाना, छोटी बड़ी इलायची, पिश्ता, बादाम, काजू चोरी करते हैं। शक होने पर श्यामबाबू ने एक दिन सीसीटीवी फुटेज देखी तो पता चला कि रोज पंद्रह बीस पन्नी ड्राई फ्रूट के चोरी हो रहे हैं। श्यामबाबू की तहरीर पर पुलिस ने ड्राई फ्रूट चोरी का केस दर्ज कर लिया है्र्र्र।

एक कारोबारी ने ड्राई फ्रूट चोरी होने की तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को बुलाकर पूछताछ की जाएगी।

सुनील बाजपेयी, इंस्पेक्टर मु_ीगंज