प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर ने अनजान नंबर से जिले के 42 थानों के सीयूजी नंबर पर फोन कर पड़ताल की। इस दौरान 12 थानेदार ऐसे मिले। जिनको फोन करने पर न उठा और न ही शाम तक अनजान नंबर पर बैक कॉल आया। फोन न उठाने व बैक कॉल न आने में कीडगंज, सरायइनायत, थरवई, मऊआइमा, होलागढ़, करछना, खीरी, घूरपुर थाना शामिल है। इसके अलावा नैनी थाने का फोन बिजी मोड पर लगा था। मेजा थाने का फोन नॉट रिचेबल रहा। मांडा आउट ऑफ कवरेज एरिया बताता रहा। वहीं बारा का फोन नहीं उठा। लेकिन कुछ देर बाद बैक कॉल जरूर आ गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब दिन में थानेदारों का फोन नहीं उठा रहा है तो रात में कहां से उठ जायेगा। ईश्वर न करें क्षेत्र कोई घटना हो जाए और कोई आम पब्लिक सूचना देने के लिए सीयूजी नंबर पर फोन मिलाती रह जाए। साहब का फोन अपने हिसाब से ही उठेगा।

ज्यादातर सेव नंबर ही उठाते हैं
सूत्रों की माने तो ज्यादातर थानेदार सेव नंबर का ही फोन उठाते हैं। उनको बाकि लोगों से मतलब नहीं होता है। जबकि यह सीयूजी नंबर सरकार ने जनता की सेवा व सुविधा के लिए दिया है। कई बार देखने में आता भी है कि सीयूजी नंबर पर ज्यादा विश्वास न करके आदमी थानेदार व अन्य जिम्मेदार लोग से प्राइवेट नंबर लेने की कोशिश करते है। वहीं कुछ थानेदार ऐसे हैं। जो अपना सीयूजी नंबर अपने मुंशी व ड्राइवर तक को सौंप देते हैं।

इनका मिला रिस्पांस
पूरामुफ्ती, फाफामऊ, झूंसी, कर्नलगंज, श्विकुटी, सिविल लाइंस, मु_ीगंज, शाहगंज, कोतवाली, जार्जटाउन, कैंट, धूमनगंज, दारागंज, खुल्दाबाद, अद्यौगिक, करेली, अतरसुइया, महिला थाना, उतरांव, सरायममरेज, फूलपुर, बहरिया, सोरांव, नवाबगंज, कोरांव, शंकरगढ, कौंधियारा, लालापुर और हंडिया थाने का सीयूजी नंबर उठा और रिस्पांस मिला।

टाइमिंग - थाना - नहीं उठा फोन
4:37 - कीडगंज
4:53 - सरायइनायत
4:56 - थरवई
4:59 - मऊआइमा
5:01 - होलागढ़
5:03 - नैनी - बिजी रहा फोन
5:04 - करछाना
5:04 - मेजा - नॉट रिचेबल
5:05 - घूरपुर -
5:06 - मांडा - आउट ऑफ कवरेज
5:08 - खीरी -
5:08 - बारा -कुछ देर बाद आया बैक कॉल

सीयूजी नंबर जनता की सेवा और सुविधा के लिए दिया जाता है। अगर कोई किस सेवा व सुविधा के साथ खिलवाड़ कर रहा है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे। मेरे द्वारा भी बीच-बीच में अनजान नंबर से कॉल कर चेक किया जाता है।
अजय कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज