प्रयागराज (ब्यूरो)। सोशल मीडिया पर एक यात्री ने पोस्ट कर लिखा था कि सिविल लाइन डिपो के वेटिंग हाल का कंडीशन बेकार है। पंखे चलते हैं लेकिन हवा नहीं देते हैं। इस भीषण गर्मी में कूलर तक नहीं लगा है। इसी शिकायत पर मंगलवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर डिपो के वेटिंग हॉल का रियलिटी चेक किया। उस यात्री द्वारा बताई गई बात सच साबित हुई। यह ही नहीं रिपोर्टर ने जब वीआईपी एसी वेटिंग रूम के बाहर ताला लटके मिलने पर जब बगल के कमरे में बैठे जिम्मेदार तीन कर्मचारियों से सवाल किया तो वह चौक गए। पहली बार पूछने पर नजरअंदाज कर दिया। दोबारा पूछने पर एसी खराब होने के चलते दो दिन से बंद होने की बात कही। उधर एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि यह कभी खुलता ही नहीं।
इतने बड़े वेटिंग हाल में मात्र तीन पंखे लगे हैं। जो पंखा तेज चलता है उसी के नीचे सभी यात्री बैठना चाहते हैं। इस हाल की कंडीशन देखकर लगता है कि इन उपकरणों की कभी मरम्मत नहीं हुई है।
- उत्तम यादव, यात्री
एसी वेटिंग हाल में ताला लटका हुआ है। पूछने पर जिम्मेदार सही से जवाब तक नहीं देते हैं। कुछ पंखे तो सिर्फ हिल रहे हैं। क्या यह सब अधिकारियों व आरएम साहब को नहीं दिखाई पड़ता है।
अश्वनी कुमार, यात्री
यात्रियों की सुविधाओं के साथ हमेशा कटौती की जाती है। यह कोई नया नहीं है। यात्री पैसा पूरा देता है। लेकिन सुविधा चाहे बस डिपो पर मिलने वाली हो या फिर बसों के अंदर। सब हवा-हवाई है।
शाहिद कमाल बब्लू, यात्री
एसी का आदमी टिकट इसलिए लेता है। ताकि बस देरी से चलने व न मिलने पर एसी वेटिंग रूम में वेट कर सके। लेकिन यहां तो वेटिंग रूम के बाहर ही ताला लटका हुआ है। एसी छोड़े हॉल के अंदर लगे पंखे तक नहीं चल रहा है।
आकिब जिया, यात्री
अगर किसी तरह का दिक्कत है तो चेक करवा कर ठीक करवाया जाएगा। एसी खराब होने के चलते बनने के लिए दिया गया है। जल्दी ही ठीक होने पर रूम खोल दिया जाएगा।
सीबी राम वर्मा, एआरएम सिविल लाइन डिपो
हाई लाइट
- रोजाना हजारों की संख्या में सिविल लाइन व प्रयाग डिपो की बस पकड़ते हैं यात्री
- रोजाना सिविल लाइन, प्रयाग व अन्य बाहरी डिपो की छह सौ से अधिक बसें पहुंचती हैं डिपो