डाक्टर रेड्डी लैब से डायरेक्ट खरीद सकेंगे वैक्सीन

डायरेक्ट लगेगी वैक्सीन, देने होंगे नकद चार्ज

शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स में जल्द ही कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी भी लगने जा रही है। पब्लिक की जबरदस्त मांग पर इस वैक्सीन को हॉस्पिटल उपलब्ध कराने जा रहे हैं। अस्पतालों द्वारा वैक्सीन की खरीद का प्रासेस शुरू हो गया है। सरकार द्वारा हरी झंडी मिलते ही निश्चित शुल्क के साथ लोग स्पूतनिक वी की डोज लगवा सकेंगे।

सूची में शामिल हैं 41 अस्पताल

इस समय स्वास्थ्य विभाग की सूची में कुल 41 ऐसे प्राइवेट अस्पताल इनरोल्ड हैं जो कोरोना वैक्सीनेशन कराने केा इच्छुक हैं। इनके यहां पूर्व में वैक्सीन हो रहा था और फिर से शुरू होने जा रहा है। ये हॉस्पिटल्स कोविशील्ड और कोवैक्सीन के साथ स्पूतनिक वी वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इन सभी को डाक्टर रेड्डी लैब से वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है।

एक डोज में हो जाएगा काम

1. कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दो डोज लोगों को लगाई जा रही है। जबकि स्पूतनिक वीक वैक्सीन की महज एक डोज ही निर्धारित है।

2. यह रूसी वैक्सीन है और इसे दुनिया के तीस देशों से अप्रूव किया है। इंडिया में इस वैक्सीन का आयात होने लगा है और डाक्टर रेड्डी लैब इसे अस्पतालों को उपलब्ध करा रही है।

3. इसका दाम भी सरकार ने निर्धारित कर दिया है। इसका फिक्स दाम 948 रुपए है और पांच फीसदी जीएसटी इसमें अलग से चार्ज किया जाएगा।

4. 150 रुपए सर्विस चार्ज के साथ इस वैक्सीन का दाम 1145 रुपए हो जाएगा और यह दाम पब्लिक को देना होगा। वही कोविशील्ड की एक डोज का दाम 780 और कोवैक्सीन का 1410 रुपए निर्धारित किया गया है।

सीधे लगेगी वैक्सीन

स्पूतनिक लगवाने के लिए लोगों को किसी प्रकार का स्लॉट बुक नहीं कराना होगा। यह डायरेक्ट लगेगी। काउंटर पर शुल्क जमा कराने के बाद हॉस्पिटल का स्टाफ पब्लिक को वैक्सीन प्रोवाइड करा देगा। सबसे अहम कि यह वैक्सीन दूसरी वैक्सीन के मुकाबले सस्ती भी है। जहां कोविशील्ड की दो डोज 1560 रुपए और कोवैक्सीन 2820 रुपए की होगी। वहीं स्पूतनिक की एक डोज महज 1145 रुपए की पड़ेगी। प्राइवेट अस्पतालों का कहना है कि हमारी तैयारी पूरी है। तीनों वैक्सीन को काउंटर पर एक साथ रखा जाएगा। जिस लाभार्थी के नाम से जो वैक्सीन एलॉट होगी, उसे शुल्क लेकर लगा दी जाएगी।

प्राइवेट अस्पतालों का 25 फीसदी कोटा फिक्स हो गया है। यह लोग अपनी वैक्सीन सीधे कंपनी से खरीद सकते हैं। इनको निर्धारित फीस लेकर पब्लिक को टीका लगाना है। स्पूतनिक की खरीद भी अस्पताल सीधे कर रहे हैं। इसमें हमारा कोई रोल नहीं है।

डॉ। तीरथ लाल

एसीएमओ व वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज

सीधे डाक्टर रेड्डी लैब से स्पूतनिक खरीद रहे हैं। यह वैक्सीन निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद पब्लिक को लगाई जाएगी। सिंगल डोज की वजह से इसकी पब्लिक में अधिक डिमांड है।

डॉ प्रमोद कुमार

चिकित्सा निदेशक, यूनाइटेड मेडिसिटी झलवा