एक दर्जन के करीब यात्रियों को आई गंभीर चोटें, वैज्ञानिक के साथी की हालत गंभीर
PRAYAGRAJ: मांडा इलाके में आंधी गांव के पास दो बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में आठ लोगों को गंभीर चोटें आई। सभी घायलों को पुलिस द्वारा पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया। गंभीर स्थिति देख डॉक्टर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिए। जिला अस्पताल ले जाते समय वैज्ञानिक जगन्नाथ की रास्ते में मौत हो गई।
मांडा एरिया में हुई घटना
एमपी के रीवा स्थित डभौरा निवासी हामिद अली (30), पत्नी रुकसार बेगम उर्फ जूही (26), बेटे अमान (2) व सना और अलसबा पुत्री हलीम निवासिनी कोटहा, मेजा, दिलशाद अली पुत्र सबराती निवासी कठौली, चालक गोलू निवासी संतनगर कठौली घर से रिश्तेदारी बेडौली मांडा जा रहे थे। बताते हैं कि एक अन्य बोलेरो से जगन्नाथ सरदार पुत्र दुखीराम सरदार निवासी बौरीपुर, कोलकाता व राजेश सिंह निवासी बरथला कला थाना चौबेपुर वाराणसी कहीं जा रहे थे। आंधी गांव के पास हाईवे पर सोमवार दोपहर दोनों बोलेरो की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में सभी को काफी चोटें आई। डिघिया चौकी इंचार्ज सभी घायलों को बाजार स्थित निजी हॉस्पिटल ले गए। एक बोलेरो के घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मेजारोड ओवरब्रिज पहुंचते ही जगन्नाथ की मौत हो गई। जगन्नाथ के साथी राजेश को एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। उसकी भी हालत गंभीर बताई गई। जगन्नाथ रेशम उद्योग विभाग वाराणसी में बतौर वैज्ञानिक तैनात बताए गए।