प्रयागराज (ब्यूरो)। चार की हत्या व मुखिया के सुसाइड की बात सामने आने के दूसरे दिन रविवार को खागलपुर के मजरा गर्गपुरम आनापुर में सन्नाटा पसरा रहा। जिस मकान में वारदात हुई उस तरफ ग्रामीण जाने से भी कतराते रहे। सुबह वक्त सपाइयों का प्रतिनिधि मण्डल गांव में घटना स्थल पर पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल में जिलाध्यक्ष योगेश यादव, पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल, पूर्व विधायक अंसार अहमद शामिल रहे। सपा नेताओं ने वारदात को लेकर ग्रामीणों से भी बात की।

सपाइयों ने की घटनाओं की निंदा
सपा का प्रतिनिधि मण्डल फाफामऊ के बारी नयापुरा गांव भी पहुंचा। यहां मौत के घाट उताके गए प्रॉपर्टी डीलर व पार्टी कार्यकर्ता रामबाबू पटेल के घर वालों से सभी बातचीत की गई। रामबाबू की बॉडी शनिवार को सोरांव थाना क्षेत्र में नाले के पास मिली थी। उसके परिजनों को सांत्वना देते हुए सपा नेताओं ने इंसाफ की लड़ाई में खुद को उनके साथ बताया। इसके बाद सारी रिपोर्ट प्रतिनिधि मंडल द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजी गई। सपा नेता बच्चों के सामने मारी गई निरंजना देवी की मौत का राज जानने के लिए सोरांव के मलाक चतुरी गांव भी पहुंचे। घटनाओं की जिंदा करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं।