प्रयागराज (ब्यूरो)। पीआरओ रमाकांत दुबे ने पुलिस को बताया कि वह विश्वविद्यालय द्वारा मुकदमें की पैरवी के लिए अधिकृत किया गया है। आठ जुलाई को साढ़े दस बजे एडीजे कक्ष संख्या आठ इलाहाबाद एसटी 1149 वर्ष 2009 सरकार बनाम आईजे फ्रैंक थाना नैनी के मुकदमें फैरवी व गवाह के साथ आया था। इस मुकदमे में इंजीनियर संतोष कुमार श्रीवास्तव की गवाही चल रही है। कहा कि मुकदमे का अभियुक्त आईजे फ्रैंक लूकरगंज खुल्दाबाद का निवासी है। वह न्यायालय की नई बिल्डिंग के गेट पर मिला और गालियां देते हुए मुकदमों की पैरवी छोडऩे की बात कहने लगा। धमकी दिया कि पैरवी नहीं छोड़े तो तुम्हे व तुम्हारे गवाह को जान से मार देंगे।
थाने पर जो तहरीर प्राप्त हुई थी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मुकदमें में एक व्यक्ति को नामजद किया गया है। प्रकरण की जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई का पता चल सकेगा।
विश्वजीत सिंह थाना प्रभारी कर्नलगंज