प्रयागराज (ब्यूरो)। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यहां लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मार्केट में श्रीराम के ध्वज से व्यापारियों की तिजोरी में धन वर्षा हो रही है। इन दिनों भगवान राम के ध्वज से लेकर पट्टी और स्टीकर व बिल्ला तक की जबरदस्त डिमांड बढ़ गई है। चौक के तमाम व्यापारी डिमांड को देखते हुए थोक के साथ फुटकर भी यह सारा सामान बेच रहे है। फ्लैग आदि की खरीदारी के लिए पड़ोसी जनपदों के व्यापारियों का चौक की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। यहां व्यापारियों के पास थोक और फुटकर दोनों अलग-अलग रेट मौजूद हैं। यात्रा आदि निकालने वाले लोगों के जरिए बल्क में ध्वज की खरीदारी की जा रही है।
व्यापारियों ने गोदाम किया फुल
शहर के चौक की तमाम दुकानों पर भगवा रंग चढ़ गया है। इन दुकानों पर भगवान श्रीराम के फ्लैग की भरमार है। फ्लैग के साथ स्टीकर से लेकर बिल्ला आदि तक की डिमांड मार्केट में बढ़ गई है। भगवान श्री राम के फ्लैग आदि की डिमांड देखते हुए दुकानों के अंदर से लेकर बाहर तक भरमार है। चौक के व्यापारियों की मानें तो यह डिमांड सिर्फ जनपद के लोगों के बीच ही नहीं गैर आसपास के जिलों में भी बढ़ी है। यही वजह है कि कौशाम्बी, प्रतापगढ़ व मीरजापुर तक दुकानदार यहां फ्लैग आदि की खरीदारी के लिए चौक पहुंच रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं तांबा और पीतल की मूर्तियों के भी डिमांड काफी है। शोभा यात्रा निकालने वाले लोग भी फ्लैग व स्टीकर और बिल्ला की थोक भाव में खरीदारी कर रहे हैं। व्यापारी कहते हैं कि यह तो अभी शुरुआती दौर है। खपत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा की डेट आते-आते यह खपत और भी बढ़ जाएगी। इस लिए अभी से ही वह थोक में इन सामग्रियों को काफी तादाद में मंगा कर डंप कर लिए हैं। कहना है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए निर्धारित डेट के और करीब आने पर फ्लैग आदि बनाने वाली कंपनियां भी डिमांड पूर्ण नहीं कर पाएंगी। इस लिए चौक के व्यापारी इन सामग्रियों को काफी संख्या में अपने-अपने गोदामों में डंप कर लिए हैं।
हमारे पास कैप की कई वैराइटी है। चूंकि श्रीराम के चित्र व नाम वाली कैप की डिमांड अधिक है। इसलिए इसकी भी वेराइटी मंगाई है। कैंप की सेल दर्जनों में होती है। वही लोग ले जा रहे जो शोभा यात्रा निकालने की तैयारी हैं। मार्केट में श्रीराम के नाम व तस्वीर वाली कैंप की डिमांड काफी बढ़ी है।
उज्ज्वल टंडन कैप व्यापारी
जैसे जैसे प्राण प्रतिष्ठा की डेट नजदीक आ रही भगवान श्रीराम के ध्वज व पट्टी एवं स्टीकर से लेकर बिल्ला तक की खपत बढ़ी है। गैरजनपदों के व्यापारी थोक में खरीने के आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से श्रीराम के ध्वज की डिमांड काफी बढ़ी है। दुकानदार तो थोक में खरीद रहे हैं। यहां फुटकर में भी काफी सेल हो रही है।
राजीव गुप्ता, व्यापारी चौक
भगवान श्रीराम की आस्था से जुड़ा काम है इस लिए इसका रेट कोई बहुत नहीं है। खर्चा जोड़कर रेट टू रेट बेचा जा रहा है। धर्म कर्म से जुड़ा मामला है इस लिए इसमें मुनाफा जैसी कोई बात नहीं है। चूंकि लोगों की डिमांड है इस लिए आपूर्ति करना हम व्यापारियों का कर्तव्य है। कमी नहीं आए इसी लिए काफी संख्या में फ्लैग आदि मंगाए गए हैं।
पंकज गुप्ता, व्यापारी चौक
बीस रुपये से लेकर 500 रुपये बिक्री रेट है। यह रेट फ्लैग के साइज व डिजाइन पर निर्भर है। भगवान श्रीराम से जुड़ा मामला है इस लिए फ्लैग हो या फिर स्टीकर आदि इसमें मुनाफा जैसी कोई बात नहीं है। दर दाम भी मिल जाता है तब भी हम लोगों को फ्लैग व स्टीकर आदि दे देते हैं। फ्लैग की कई वैरायटी है।
अंकित टंडन, व्यापारी चौक