प्रयागराज (ब्यूरो)। दल के आगे- आगे ध्वाजा पताका, घोड़े पर सवार पांचों पांडव, पाइप बैंड, दस डी.जे बैंड, सतना का तहलका ढ़ोल, भागड़ा, भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित दर्जनों चौकियां रात भर पूरे मेला क्षेत्र में अपनी झांकियों का प्रदर्शन करते रही। दधिकांदो मेला महामंत्री गुलशन अरोरा की अगुवाई में दल सुलेम सरायं ठाकुर द्वारा से उठकर सुलेम सरायं, जयन्तीपुर, प्रीतमनगर,धूमनगंज पीएसी स्थिति माई जी कुटिया में पूजा अर्चना के कर मीरापट्टी, ट्रासंपोर्ट नगर, मुण्डेरा से वापिस ठाकुर द्वारा पहुंच कर समाप्त हुआ। पूरा मेला क्षेत्र चौफटका से लेकर बमरौली तक रंग बिरंगी रोशनियों जगमग होता रहा।

चार चांद लगा रही थी तिरंगा लाइट
आजादी के अमृत महोत्सव की छठा भी दधिकांदो मेले में देखने को मिली रोशनी कमेटी ने तिरंगा लाइट भी मेले की भव्यता को चार चांद लगा रही थी। भगवान की एक झलक पाने को लोग लालायित रहे पूरी रात लोगों ने मेले जमकर आनंद लिया। मेले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे बड़ी संख्या पुलिस, पीएसी, सिविल पुलिस के जवान पूरे मेला तैनात रहे। दल की अगुवाई अध्यक्ष धर्मचंद्र जयसवाल, महामंत्री गुलशन अरोरा, राजेश गुप्ता, राकेश जैन, नरेंद्र खेड़ा, अतुल केसरवानी,राजकुमार, सोनू गुप्ता, शेरू पाल, हिमांशु निक्की गुप्ता, विरेंद्र केसरवानी, मानव अरोरा, धनजंय सिंह, सुनील केसरवानी, सुभाष अरोड़ा , पीयूष जयसवाल, निरंकार साहू, एस के चौरसिया , सागर अरोरा, राकेश केसरवानी, अंकुर रस्तोगी, ज्ञान केसरवानी आदि ने की।