कुण्डा से आई बारात में विवाद के बाद दोस्त संग बाइक से जा रहा था घर

गोली की आवाज सुनकर आये एक एक ग्रामीण को भी मारी गोली, हालत गंभीर

PRAYAGRAJ: बारात में द्वारचार के वक्त डांस को लेकर सचिन मिश्रा उर्फ अंशू (22) से कुछ युवकों का विवाद हो गया। विवाद बाद सचिन बाइक से दोस्त संग कुण्डा घर के लिए निकल पड़ा। नवाबगंज एरिया स्थित पलई गांव के पास कार सवार ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही बाइक पर पीछे बैठा युवक जान बचाकर भाग निकला। वहीं गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। सबसे पहले पहुंचे गांव के हरीलाल पटेल को देख हमलावरों को लगा कि उसने उसे पहचान लिया होगा। सुबूत मिटाने के उद्देश्य से हमलावर ने उसे भी गोली मार दी। एसआरएन हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है। जबकि सचिन की बॉडी को लेकर परिवार वाले कुण्डा लेकर चले गए। वारदात रविवार रात करीब 12 बजे की है।

कुण्डा के पीरानगर से आई थी बारात

नवाबगंज के ¨मडारा बरईपुर गांव में कुंडा स्थित पीरानगर से रविवार रात बारात आई थी। यह बारात पीरानगर के हरिश्चंद्र उर्फ मुकादम प्रजापति के छोटे बेटे राहुल की थी। पीरानगर का सचिन मिश्रा उर्फ अंशू भी साथियों संग बारात में आया था। द्वारचार के वक्त डीजे पर डांस को लेकर सचिन का कुण्डा के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद करने वाले युवकों ने इस बात की जानकारी पीरानगर कुण्डा के एक पूर्व प्रधान के बेटे को दी। यह सब देख सचिन दोस्त के साथ रात करीब साढ़े 11 बजे कुण्डा घर के लिए बाइक से निकल पड़ा। रात करीब 12 बजे वह हाईवे पर स्थित नवाबगंज एरिया के पलई चौराहे पर पहुंचा। यहां मिले कार सवार ने उस पर गोली चला दी। गोली लगने से सचिन की दर पर मौत हो गई। बाइक लेकर वह गिरा तो साथी जान बचाने के लिए भाग खड़ा हुआ। तब तक गोली की आवाज सुन पहुंचे पलई गांव के ही हरीलाल पर भी हमलावर ने गोली चला दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली की आवाज और शोर सुनते ही गांव के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आते देख अपनी जान खतरे में देख हमलावर भाग निकले। हरीलाल को नवाबगंज पुलिस कौडि़हार सीएचसी ले गई। जहां से उसे एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जबकि सूचना पर पहुंचे सचिन के परिजन उसकी बॉडी लेकर कुण्डा घर चले गए।

सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

जानकारी होते ही कुण्डा कोतवाल राकेश भारती व सीओ कुण्डा अर्जुन सिंह वारदात प्रयागराज के नवाबगंज का बताकर पल्ला झाड़ लिए। इधर नवाबंज पुलिस घटना स्थल कुण्डा एरिया बताने लगी। काफी देर तक चले सीमा विवाद शीर्ष अफसरों के हस्तक्षेप पर खत्म हुआ। नवाबगंज पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए। बताते हैं कि मामले में पीरानगर गांव के दो युवकों को कुण्डा पुलिस द्वारा हिरासत में दिया गया है।

कुण्डा के ही रुचिर और सचिन नामक युवक पर परिवार के द्वारा शक जताया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद लिखापढ़ी की जायेगी। घटना की वजह बारात में डांस के दौरान हुआ विवाद बताया जा रहा है।

धवल जायसवाल

एसपी गंगापार