प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार को नगर निगम और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। लक्ष्मी चौराहे से दाहिने मार्केट के अंदर जाने वाली रोड पर व्यापारियों पर लगाई गई दुकान को हटवाया गया। नाले और नालियों को भी खाली कराया गया। कटरा में कई जगह दुकान के सामने रोड तक टीन शेड व पॉलीथिन कुछ व्यापारी डाल रखे थे। नगर निगम के द्वारा इसे बुलडोजर से तोड़कर हटवाया गया।
व्यापारी नाराज, अफसर बता रहे नियम
इस कार्रवाई से व्यापारी परेशान और काफी नाराज भी रहे। व्यापारियों का कहना था कि उन्हें रोजगार नहीं करने दिया जा रहा। नगर निगम के कर्मचारियों व पुलिस का कहना था कि व्यापारी गलत कह रहे हैं। उन्हें व्यापार करने से न तो रोका जा रहा और न ही रोका जाएगा। बशर्ते वह दुकान के सामान को सामने टीन शेड डालकर रोड तक नहीं फैलाएं। रोड पर दुकान का सामान फैलाकर रखने से आम पब्लिक को आवागमन में दिक्कत होती है।
रोड से अतिक्रमण हटाने का यह अभियान नगर निगम की ओर से चलाया गया था। पुलिस की टीम सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थी। रोड पर अवैध कब्जा करना या दुकान का सामान फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। इस बात का ध्यान दिया जाना चाहिए।
अजीत प्रताप सिंह, सीओ कर्नलगंज