प्रयागराज ब्यूरो । शहर के पॉश एरिया सिविल लाइंस फायर स्टेशन के सामने बिजली घर पर फुटपाथ के ऊपर कुछ दुकानदार कब्जा कर रखे हैं। गर्म कपड़ों की लगाई गई दुकान पर खरीदारों की काफी संख्या में भीड़ पहुंच रही है। इससे फुटपाथ पर तो कब्जा है ही आधी से ज्यादा सड़क भी कब्जे का शिकार हो गई है। पिछले तीन दिनों से दैनिक जागरण आईनेक्स्ट फुटपाथ पर हुए कब्जे से पब्लिक की समस्या को अभियान के रूप में उठा रहा है। लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद शांत बैठी पुलिस थोड़ी एक्टिव नजर आई। चौकी इंचार्ज हनुमान मंदिर द्वारा फुटपाथ पर लगाई गई करीब दो दर्जन दुकानों का दफा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इसी के साथ रोड पर बाइक खड़ी करके कपड़ों की खरीदारी करने वालों की गाडिय़ों का भी चालान किया गया। सोमवार देर शाम की गई इस कार्रवाई में 16 बाइक का चालान किया गया। पुलिस इस कार्रवाई के बावजूद यह दुकानदार फुटपाथ पर जमे रहे।


अतिक्रमण हटाने का अधिकार नगर निगम के पास है। पुलिस इन दुकानों के खिलाफ दफा 34 एक्ट के तहत ही कार्रवाई कर सकती है जो किया जा रहा है। फुटपाथ पर लगाई गई दुकानों के चालान की यह कार्रवाई जारी रहेगी।
अरविंद कुशवाहा, चौकी इंचार्ज हनुमानमंदिर