प्रयागराज (ब्यूरो)। दायें हाथ की तेज गेंदबाज व आक्रामक बल्लेबाज फलक नाज और विकेट कीपर बल्लेबाज शिप्रा गिरी दोनों के किसी न किसी टीम में खरीदे जाने की संभावना है। टूर्नामेंट चार से 26 मार्च के बीच मुंबई में खेला जाना है। महिला आइपीएल में दोनों खिलाडिय़ों की पहली पसंद तो लखनऊ है लेकिन, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद या बेंगलुरु किसी भी टीम द्वारा खरीदे जाने पर यह अपना जौहर मैदान पर दिखाएंगी। अंडर 19 महिला विश्व कप जीतकर लौटी फलक नाज का बेस प्राइज 10 लाख रुपये है1 जबकि यूपी महिला सीनियर टीम में शामिल शिप्रा गिरी को 40 लाख रुपये की बेस प्राइज दी गई है। इनके कोच अजय यादव बताते हैं कि दोनों को हर टीम अपने साथ जोडऩा चाहेगी।
2015 में लिया प्रशिक्षण
शिप्रा पहले टेनिस बाल से अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलती थी। 2015 में क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। आल इंडिया टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट में शिप्रा ने 145 और 112 रनों की दो शतकीय पारियां खेली थी। 2018 में शिप्रा अंडर-19 यूपी टीम में शामिल हुई। 2019 में अंडर-23 और मौजूदा समय में यूपी सीनियर महिला टीम में शामिल हैं।
पहचान की मोहताज नहीं फलक
फलक नाज ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। हर दिन 10-12 घंटे प्रैक्टिस करने वाली फलक अपनी तेज गेंद और मध्यक्रम में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है.महिला अंडर 19 विश्वकप विजेता भारतीय टीम की वह सदस्य थी। फलक अंडर-19 महिला टी 20 क्वाड्रेंगुलर क्रिकेट सीरीज, न्यूजीलैंड द्विपक्षीय सीरीज में भी खेल चुकी हैं।