करोड़ों की ठगी के आरोपित सीएमडी राशिद नसीम का आइटी हेड था सुनील कुमार जायसवाल

कौडि़हार स्थित घर से लखनऊ की एसटीएफ ने सुनील को दबोचा, लैपटॉप व मोबाइल सब जब्त

PRAYAGRAJ: अलग-अलग रियल एस्टेट कंपनियां बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है। शाइन सिटी जैसी कई रियल एस्टेट कंपनी बनाकर करोड़ों की ठगी के आरोपित सीएमडी राशिद नसीम का आइटी हेड सुनील कुमार जायसवाल को एसटीएफ लखनऊ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को गिरफ्तार सुनील नवाबगंज के कौडि़हार कसारी गांव का निवासी है। मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम ने उसे घर से गिरफ्तार किया। उसके पास बरामद मोबाइल, लैपटाप, एटीएम, पैन, आधार, पासपोर्ट व इंटरनेशनल एयर टिकट को एसटीएफ ने कब्जे में लिया है।

दुबई तक था सुनील का नेटवर्क

1. फ्राड के धंधे में लिप्त सुनील कौडि़हार कसारी गांव निवासी अयोध्या प्रसाद जायसवाल का बेटा है।

2. एसटीएफ अफसरों की माने तो राशिद नसीम स्काई ओशियन डाट लाइव तथा स्काई ओशियन क्वाइन डाट लाइव नामक वेबसाइट बनवाकर दुबई से भारत में ठगी कर रहा था।

3. आईटी हेड सुनील की जिम्मेदारी वेबसाइट का संचालन था। बताया कि वह वर्ष 2018 में प्रयागराज स्थित नेडकैब टेक्नोलॉजी में वेबसाइट व साफ्टवेयर डिजाइनर था।

4. वर्ष 2020 के अक्टूबर माह में राशिद नसीम, अंकित सिंह व बृजमोहन ने उसे दोनों वेबसाइट का प्रोजेक्ट दिया। मार्च 2021 में राशिद उसे दुबई बुलाया था।

5. दुबई में 80 टीम लीडरों का सेमिनार हुआ। इसमें सुनील ने कंपनी के प्लान व वेबसाइटों के बारे में जानकारी दी। फिर घर लौट आया औरदूसरी वेबसाइट बनाकर उसका संचालन करने लगा।

6. सुनील ने स्काई ओशियन डाट लाइव का संचालन विभूतिखंड लखनऊ स्थित आनंद क्वैरी टेक्नालाजी को दे दिया था।

7. एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि जब राशिद के इंडिया बिजनेस हेड बृजमोहन व अंकित, फैजान, सुभाष तुकाराम की गिरफ्तारी हुई तो सुनील को सतर्क रहने के साथ ही वेबसाइट व साफ्टवेयर को डिलीट करने की हिदायत राशिद ने दी थी।

8. अमेठी में दर्ज मुकदमे में सुनील को दाखिल किया गया। राशिद की शाइन सिटी, शाइन क्वाइन, शाइन फूड्स एवं वेवरेजेस जैसे मल्टीलेवल मार्के¨टग के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी गई है। उसके खिलाफ कई शहरों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।