प्रयागराज- सीजीएचएस के वेलनेस सेंटर फोर को लाभार्थियों ने स्थानांतरित करने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले यह नया कटरा में भूतल पर था लेकिन अब यह म्योर रोड पर तीसरी मंजिल पर पहुंच गया है। इस बिल्डिंग में लिफ्ट नही है और मरीजों को मजबूरी में 28 सीढि़या चढ़कर जाना पड़ता है। ऐसे में खासकर दिव्यांग और बुजुर्ग मरीजों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लाभार्थियों ने इस संबंध में निदेशक सीजीएचएस निर्माण भवन नई दिल्ली को भेजा है। जिसमें वेलनेस सेंटर फोर को स्थानांतरित किए जाने की मांग की गई है।

154 लोगों ने किए हस्ताक्षर

यह मांग पत्र पूर्व अध्यक्ष सीनियर आडिट आफिसर्स एसोसिएशन और सेवा निवृत्त सुधीश चंद्र श्रीवास्तव की ओर से भेजा गया है। जसमें 154 लाभार्थियों न हस्ताक्षर किए हैं। भाजपा महानगर संयोजक समाज कल्याण प्रकोष्ठ रतन खरे ने बताया कि इस भवन में आने से पहले लाभार्थियों को कचहरी के जाम का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पार्किंग नही होने से कई बार लोगों के वाहन जब्त कर लिए जाते हैं। उनके बैठने की व्यवस्था नही है। कई बार बुजुर्ग लाभार्थी सीढि़यों पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। कुल मिलाकर इस सेंटर के चक्कर लगाना हर किसी के बस का नही है।