प्रयागराज (ब्‍यूरो)। दारागंज से झूंसी के बीच गंगा नदी पर स्थित शास्त्री ब्रिज वर्षों पुराना है। पीडब्लूडी के लोग बताते हैं कि इसका निर्माण करीब 1980 के आसपास हुआ था। तब से यह ब्रिज प्रतिदिन लाखों यात्रियों को गंगा पार कराने का भार उठाता आ रहा है। ब्रिज की कंडीशन इन दिनों काफी खराब हो गई है। कंडीशन को देखते हुए पीडब्लूडी के अफसरों द्वारा मेंटिनेंस के लिए बजट की डिमांड की गई। बजट के डिमांड की फाइल को शासन से पिछले साल दिसंबर महीने में ही हरी झण्डी मिल गई थी। करीब सवा करोड़ रुपये का बजट सरकार ने मेंटिनेंस वर्क के लिए जारी कर दिया था। मेंटिनेंस वर्क शुरू करने के लिए पीडब्लूडी को डीएम से लेकर पुलिस अफसरों की भी परमीशन चाहिए थी। क्योंकि बगैर ट्रैफिक रोके या डायवर्ट किए ब्रिज के मेंटिनेंस का काम संभव नहीं है। इसके लिए कई दफा बैठकें हुईं। आखिरकार डीएम ने भी ब्रिज के मेंटिनेंस की हरी झण्डी दे दी। ट्रैफिक सिस्टम को संभालने की जिम्मेदारी एसएसपी द्वारा ट्रैफिक पुलिस को सौंपी गई। यह झंझट खत्म होने के बाद पीडब्लूडी काम जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए दिल्ली से माइनिंग मशीन (सड़क की गिट्टी उखाडऩे वाली हाईटेक मशीन) को मंगवा लिया गया। मंगाई गई इस मशीन का चार्ज उसके काम पर डिपेंड बताया गया।

ट्रैफिक प्रेशर में बंद रहा काम
जिलाधिकारी व एसएसपी का आदेश जारी होने के बाद ट्रैफिक पुलिस शास्त्री ब्रिज को वन-वे कर दी। इसके बाद दो अक्टूबर को ब्रिज के मेंटिनेंस का काम शुरू हुआ। बताते हैं कि काम गति पकड़ता कि दशहरा पर्व पर ट्रैफिक प्रेशर को देखते हुए पुलिस ने बंद करा दिया। इसी तरह फिलहाल ही में हुए संघ के कार्यक्रम की वजह से भी काम कई दिनों तक बंद रहा। संघ के प्रोग्राम की वजह से ट्रैफिक लोड बढ़ गया था। ऐसी स्थिति में करीब दस दिनों तक पीडब्लूडी को मिनिंग मशीन का चार्ज बगैर काम के भुगतान करना पड़ा। खैर, किसी तरह काम जब फिर शुरू हुआ तो पूरी तरह से एक साइड पर भी पुलिस ट्रैफिक नहीं रोक पा रही है। काम के दौरान बाइक व छोटे वाहन अक्सर जिस लेन में वर्क हो रहा चले जाते हैं। इंजीनियर कहते हैं कि जल्दी काम पूरा करने के लिए ही वह बाहर से मशीन हायर किए। करीब ढाई किलोमीटर लंबे इस पुल का मेंटिनेंस का काम वह पंद्रह दिन में पूरा कर सकते हैं। बसर्ते उन्हें लगातार बगैर रोके काम करने के लिए ब्रिज पर ट्रैफिक को रोका जाय।

ब्रिज के मेंटिनेंस का काम बहुत जल्द पूरा किया जाएगा। काम चल भी रहा है। ट्रैफिक प्रेशर के चलते काम कुछ दिनों तक बंद करना पड़ा था। मगर फिर शुरू करा दिया गया है।
यशवंत सिंह, जेई पीडब्लूडी

ब्रिज के मेंटिनेंस में यदि ट्रैफिक प्रॉब्लम कहीं आ रही तो उसके बारे में विभाग को हमें बताना चाहिए। मैं खुद इस पर नजर बनाए हुए हूं।
शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी