प्रयागराज (ब्यूरो)। आईएस 227 गैंग के सरगना रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को हुए सोमवार को एक महीने का दिन बीत गया। मामले में अब तक पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। कत्ल को लेकर पुलिस जो कहानी घटना के वक्त बता रही थी, वही क्राइम स्क्रिप्ट आज भी दोहरा रही है। खैर, अतीक और अशरफ तो अब इस दुनिया में रहे नहीं। मगर, उमेश पाल मर्डर केस में वांछित अतीक की पत्नी व गुर्गे आज भी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। पुलिस न तो शूटर गुड्डू मुस्लिम का पता लगा सकी और न ही वांछित शाइस्ता परवीन का। वांछित साबिर का कुछ पता चल सका है। वांछित इन तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लुक आउट नोटिस जारी कर दिया गया है। अब तीनों देश छोड़कर विदेश नहीं भाग पाएंगे। देश छोडऩे की कोशिश में एयरपोर्ट पर यदि गलती से भी पहुंच गए तो उनका पकड़ा जाना करीब तय है।
एयरपोर्ट पर प्रयास होगा नाकाम
शहर के सुलेमसराय जयंतीपुर में 24 फरवरी को कचहरी से लौट रहे उमेश पाल को गोलियों से भून दिया गया था। खूंखार शूटर उमेश की सुरक्षा में रहे गनर संदीप निषाद एवं राघवेंद्र को भी मौत के घाट उतार दिए थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के द्वारा प्रकरण में केस दर्ज कराया गया था। उसकी तहरीर पर मामले में आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन व भाई अशरफ एवं बेटे और गुड्डू मुस्लिम एवं मो। गुलाम व साथी पर धूमनगंज थाने में केस दर्ज किया गया था। कत्ल के वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो के फुटेज में शूटर अतीक का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम एवं गुलाम व कार चालक अरबाज सहित विजय चौधरी का चेहरा पहचान लिया गया था। अतीक का बेटे असद व गुलाम को पुलिस झांसी में 13 अप्रैल को हुए मुठभेड़ में मार गिराई थी। इसके पहले 27 फरवरी को नेहरू पार्क के जंगल में अरबाज पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इसके कुछ दिन बाद विजय चौधरी भी कौंधियारा में हुई मुठभेड़ में मौत के घाट उतार दिया गया। मुठभेड़ की इन घटनाओं के पूर्व वांछित असद, साबिर, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान पर पांच-पांच लाख के और शाइस्ता परवीन पर पुलिस के द्वारा 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। इसमें असद व गुलाम मुठभेड़ में मारा जा चुका है। वांछित चल रहे इनामी शूटर गुड््डू मुस्लिम व साबिर एवं शाइस्ता परवीन के खिलाफ अब पुलिस लुक आउट नोटिस जारी कर दी। मतलब यह कि ये तीनों अब देश छोड़कर विदेश नहीं जा सकेंगे। यदि विदेश जाने की कोशिश किए तो एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यह सभी पकड़े जाएंगे।