यूपीपीएससी में पीसीएस 2019 इंटरव्यू का आगाज
न्यू एजुकेशन पालिसी को लेकर भी अभ्यर्थियों से पूछे गए सवाल
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: पीसीएस 2019 इंटरव्यू का गुरुवार से आगाज हो गया। सात दिनों तक चलने वाले पीसीएस इंटरव्यू में बीते दिनों लाल किले पर हुए किसानों के हंगामा और लंबे समय से किसानों बिल को लेकर चल रहे प्रदर्शन का मुद्दा छाया रहा। इंटरव्यू देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पैनल की तरफ से किसानों को मिले अधिकार से लेकर अन्य कई प्रश्न पूछे गए। जिसमें सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से लागू किए जा रहे कृषि बिल को लेकर चल रहे हंगामे को अभ्यर्थी किस प्रकार देखते है। इस बारे में पूछा गया। इसके साथ ही न्यू एजुकेशन पालिसी और रसिया व अमेरिका से भारत के संबंधों पर भी कई प्रश्न इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों से पूछे गए।
पहले दिन 119 अभ्यर्थी हुए शामिल
यूपीपीएससी में शुरू हुए पीसीएस 2019 इंटरव्यू का आयोजन दो पालियों में किया गया। सात दिनों तक चलने वाले इंटरव्यू के पहले दिन 119 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया था। इस दौरान विभिन्न करेंट मुद्दों को भी इंटरव्यू में शामिल किया गया। इसके साथ ही इतिहास में महिलाओं पर लिखे लेख से महिला अभ्यर्थी कितनी सहमत है। ये भी सवाल इंटरव्यू के दौरान महिला अभ्यर्थियों से पूछा गया। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन से जुड़े सवालों की भी इंटरव्यू के दौरान भरमार दिखी।
388 पदों के लिए हो रहा इंटरव्यू
लोकसेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2019 के अन्तर्गत कुल 474 पद का विज्ञापन जारी हुआ था। वहीं इंटरव्यू के दौरान 388 पदों के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पीसीएस इंटरव्यू के लिए कुल 811 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। गुरुवार से शुरू हुए इंटरव्यू के पहले सेशन में 63 व दूसरे सेशन में 56 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। आयोग की ओर से इंटरव्यू के लिए कुल सात बोर्ड बनाए गए हैं। वहीं शुक्रवार को इंटरव्यू के लिए कुल 119 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है।
ये रहे प्रमुख सवाल
- न्यू एजुकेशन पालिसी पर क्या है राय
- पद्म पुरस्कारों को लेकर क्या है जानकारी
- किसानों के कौन-कौन से है अधिकार
- कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या सोचते है
- इतिहास में महिलाओं के बारे में लिखे लेख से कितना सहमत हैं
- इंडिया और रसिया के रिश्तों में कितना बदलाव हुआ
- इंडिया और अमेरिका के रिश्ते कैसे हैं, क्या सोचना है आपका