प्रयागराज (ब्यूरो)। अभी तक त्रिवेणीपुरम एसटीपी संबंधित कार्यों की जिम्मेदारी गंगा प्रदूषण की थी पर अब पंपिंग स्टेशन के जीर्णोद्धार के साथ-साथ राइजिंग मेन पाइप एवं ग्रेविटी सीवर लाइन बिछाने का कार्य एनएमसीजी द्वारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कॉलोनी में उत्पन्न हो रहे स्लज को छतनाग में निर्माणाधीन एसटीपी में पंपों के माध्यम से भेजने एवं वहां पर उसका शोधन कराने का कार्य भी एनएमसीजी द्वारा किया जाएगा। साथ ही जहां-जहां भी सीवेज पाइपलाइन चोक हैं अथवा सफाई की आवश्यकता है, उसे कराने का कार्य भी नमामि गंगे को दिया गया है। इन सभी कार्यों को शुरू कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए जल्द ही टेंडर निकालने के निर्देश दिए हैं। वहीं त्रिवेणीपुरम कालोनी स्थित इस एसटीपी के जिस भाग में पंपिंग स्टेशन बना है उस स्थान को छोड़कर बाकी की भूमि को विकसित करने की जिम्मेदारी प्रयागराज विकास प्राधिकरण दी गई है। इस बाबत कमिश्नर ने एक कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। इसके बाद मंडलायुक्त ने छतनाग में निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया एवं उससे संबंधित आवश्यक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त रवि रंजन, प्रयागराज विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान समेत अन्य सभी अधिकारी गण उपस्थित रहे।