राष्ट्रपति के आगमन को लेकर केबल को किया जा रहा दुरुस्त

मरम्मतीकरण के लिए 10 टीमों का किया गया है गठन

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बिजली विभाग बमरौली एयरपोर्ट से शहर की तरफ आने वाले मार्गों पर लगे केबल को दुरुस्त कर रहा है। बमरौली और कसारी-मसारी उपकेंद्र से जुड़े ज्यादातार इलाके इस दायरे में आ रहे हैं। यहां मंगलवार को भी मरम्मतीकरण का काम होगा। इस दौरान कहीं दो तो कहीं पांच घंटे बिजली आपूíत बंद रहेगी। मरम्मतीकरण के लिए 10 टीमें लगाई गई हैं।

चलेगा मरम्मत का कार्य

राजरूपपुर, झलवा, पीपल गांव, का¨लदीपुरम, चौफटका क्षेत्र कसारी-मसारी उपकेंद्र से जुड़े हैं। इन इलाकों में सोमवार को निर्धारित समय तक मरम्मतीकरण का काम पूरा नहीं हो सका। इसलिए मंगलवार को भी यहां काम चलेगा। केबल को ठीक करने के साथ ही पैनल बाक्स को भी दुरुस्त किया जाएगा। एसडीओ कसारी-मसारी अमरदीप सागर ने बताया कि मंगलवार को दिन में 11 बजे से शाम चार बजे तक आपूíत बंद रहेगी। निर्धारित समय तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि, जरूरत पड़ने पर बुधवार को भी कुछ देर के लिए आपूíत बंद की जा सकती है। उधर, मुंडेरा, मीरापट्टी, ट्रांसपोर्ट नगर, जीटी रोड, ग्यासुद्दीनपुर, चक मुंडेरा फीडर को भी मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक बंद किया जाएगा। एसडीओ प्रदीप गुप्ता का कहना है कि मंगलवार को भी आपूíत बंद रखने का निर्णय लिया गया। मुख्य अभियंता विनोद गंगवार ने बताया कि मरम्मतीकरण के लिए दस टीमों को लगाया गया है।

एसआरएन व बेली अस्पताल में रिजर्व होंगे प्रावइेट रूम

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जब तक संगमनगरी में रहेंगे, उतनी अवधि तक स्वास्थ्य महकमा हाई अलर्ट मोड में रहेगा। एहतियात के तौर पर नगर के दो बड़े अस्पताल एसआरएन व बेली में प्राइवेट रूम आकस्मिक सेवा देने को तैयार रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने 13 एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम) एंबुलेंस का इंतजाम कर लिया है। अन्य इंतजाम भी तेजी से किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग वैसे तो प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर भी प्रोटोकाल के अनुसार आकस्मिक चिकित्सा सेवाएं तैयार रखता है, लेकिन बात जब राष्ट्रपति की हो तैयारियां भी खास हो जाती हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा। नानक सरन ने बताया कि तीन एएलएस एंबुलेंस अपने जिले में पहले से हैं। 10 एएलएस दूसरे जिलों से मंगाई गई है। इन सभी में फिजीशियन, एनस्थेटिक, आर्थोपेडिक सर्जन और पैथालाजी टेक्नीशियन मुस्तैद रहेंगे। इनके अलावा 108 नंबर एंबुलेंस भी तैयार रखी जाएगी। बताया कि स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय व तेज बहादुर सप्रू यानी बेली अस्पताल में प्राइवेट रूम आकस्मिक चिकित्सा की पूरी तैयारी के साथ आरक्षित रखे जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेगी। राष्ट्रपति को 11 सितंबर को आना है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का ब्लू प्रिंट फाइनल हो गया है।