प्रयागराज (ब्यूरो)। सिविल शाखा से हर्ष राय और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा से रुकैया सिद्दीकी को स्वर्ण पदक जबकि सिविल शाखा से रुशाली केसरवानी और इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा से आयुषी त्रिपाठी को रजत पदक मिला है। अन्य तीन मेधावी जिन्होंने एकेटीयू की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है उनमें सिविल शाखा से आर्यन कुशवाहा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा से शिवाशीष शर्मा और इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन शाखा से इशिता गुप्ता शामिल हैं। उत्साहित छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों की कड़ी मेहनत, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रशिक्षण एवं, अनुसंधान कार्यक्रमोंओं को दिया है। उन्होंने कहा कि ये शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि वो एकेटीयू की मेरिट लिस्ट में जगह बना पाये। डीन, एकेडमिक्स, यूसीईआर डॉ सुधांशु कनौजिया ने बताया कि इन सभी छात्रों को 25 नवंबर, 2022 को राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले एकेटीयू के 20वें दीक्षांत समारोह के दौरान पदक देकर सम्मानित किया जाएगा। यूजीआई के प्रेसिडेंट डॉ जगदीश गुलाटी, वाइस चेयरमैन सतपाल गुलाटी, वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुलाटी, प्रिंसिपल और डीन ने छात्रों को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।