प्रयागराज (ब्यूरो)। मार्च माह में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिरा, लेकिन अप्रैल में एक बार फिर बढ़े केसेज ने लोगों को सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है। पिछले छह दिनों में इस महीने सात पाजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें दो दिन दो-दो नए पाजिटिव केस सामने आए हैं। वर्तमान में छह मामले एक्टिव हैं और उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। डॉकटर्स की माने तो चिंता की बात नही है बस कोरोना प्रोटोकाल का पालन करना जरूरी है।

मौसम से बढ़े संक्रमण के मामले
बता दें कि इस समय तेजी से मौसम बदल रहा है। दिन और रात के तापमान में दोगुने का अंतर सामने आ रहा है। ऐसे में लोगों की लापरवाही उन्हें संक्रमित कर रही है। बड़ी संख्या में लोग सर्दी जुकाम और बुखार का शिकार रहे हैं। कोरोना और सामान्य संक्रमण के लक्षण एक जैसे हैं। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि संक्रमित होने के दौरान एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। डीएसओ डॉ। एके तिवारी कहते हैं कि भीड़ वाली जगहों पर जाने पर मास्क का यूज करें। उन्होंने बताया कि बुधवार को कुल 3791 लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई। उन्होंने बताया कि अब तक 78466 लोगों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा चुका है।