प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नवाबगंज एरिया के खागलपुर गांव के मजरा गर्गपुरम आनापुर में स्थित किराए के मकान में राहुल तिवारी बॉडी फांसी के फंदे से लटकती मिली थी। उसके तीन बच्चों माही, पीहू, कूहू एवं पत्नी प्रीती की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी। खबर मिलने के बाद फोर्स संग मौके पर पहुंचे एसएसपी को एक लेटर मिला था। जिसमें करीब 11 से 12 लोगों के नाम लिखे गए थे। इन सभी के द्वारा राहुल व उसकी फेमिली को परेशान किए जाने की बातें लेटर में लिखी हुई है। घटना में राहुल के बड़े भाई मुन्ना निवासी भावापुर कोखराज कौशाम्बी द्वारा तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर नवाबगंज पुलिस मृतक राहुल के दो साले पिंटू व चंद्रशेखर निवासी अंदावां कोखराज एवं दोनों के दोस्त मैनेजर एवं आशू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इन चारों आरोपितों को घटना के दूसरे दिन ही गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा जेल भेजा गया। इसके बाद लेटर में जिन लोगों के नाम अंकित थे उनकी तलाश शुरू हुई। लेटर के माध्यम से प्रकाश में आए राहुल की ससुराल पक्ष के सुनील त्रिपाठी, अवधकिशोर, नमोनारायण दुबे, संतोष त्रिपाठी, शिवम व राहुल की सरहज ज्योति देवी एवं तमंजू देवी सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए यह सातों लोग सोमवार को जेल भेज दिए। प्रकरण में अन्य लोगों की तलाश व साक्ष्यों की पड़ताल जारी है।

घटना में एक भी आरोपित जेल जाने से नहीं बच पाएगा। जिसके भी नाम प्रकाश में आए हैं उन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तारी व साक्ष्य संकल के लिए लगाई गईं सातों टीम के जरिए किए जा रहे कार्यों की रोज समीक्षा की जा रही है। अपराध करने वाले या अपराध के लिए उकसाने वाले लोग कतई बख्शे नहीं जाएंगे।
अजय कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज