300

सीनियर सिटीजन को लगनी थी वैक्सीन

343 सीनियर सिटीजन का हुआ वैक्सीनेशन

------------------------

- तीसरे फेज में सीनियर सिटीजन का शुरू हुआ वैक्सीनेशन

- सांसद रीता बहुगुणा जोशी व उनके पति ने भी कराया वैक्सीनेशन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जहां एक ओर कोरोना वैक्सीन को लेकर अभी तक हुए वैक्सीनेशन में करीब 80 परसेंट ने वैक्सीन लगवायी थी, वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के तीसरे फेज की शुरुआत हुई। तीसरे फेज में आम लोगों में सीनियर सिटीजन को मौका दिया गया है। 60 वर्ष या इससे अधिक बुजुर्गो ने सोमवार से शुरू वैक्सीनेशन का रिकार्ड ब्रेक किया। दरअसल स्वास्थ्य विभाग की ओर से 300 सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था, पर लक्ष्य से अधिक 343 सीनियर सिटीजन ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। आम लोगों के वैक्सीनेशन की शुरुआत के साथ ही सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने भी बेली हॉस्पिटल पहुंचकर अपने पति पीसी जोशी के साथ वैक्सीनेशन कराया। इस दौरान उन्होंने बेली हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन के लिए की गई तैयारियों को बेहतर बताया। सेंटर्स पर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी की गई थी।

सेंटर्स की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे लाभार्थी

कोरोना महामारी से बचाव के लिए शुरू हुए तीसरे फेज के वैक्सीनेशन के लिए बनाए गए सेंटर्स की सुविधाओं व व्यवस्थाओं से सीनियर सिटीजन काफी संतुष्ट दिखे। कुलभाष्कर आश्रम डिग्री कालेज से लेक्चरर के पद से रिटायर ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि सरकार का ये कदम बहुत अच्छा है। क्योकि सीनियर सिटीजन के वैक्सीनेशन की ज्यादा जरूरत है। यहीं कारण था कि वह अपनी पत्‍‌नी के साथ स्वयं ही सुबह -सुबह वैक्सीनेशन के लिए बेली हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाएं भी बिलकुल ठीक रही। उन्होंने ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर अपना वैक्सीनेशन कराया। उसके बाद आधे घंटे तक उन्हें वेटिंग हॉल में बैठाया गया। जब सब कुछ ठीक रहा, तब उन्हें जाने के लिए कहा गया।

तीन हॉस्पिटल में बनाया गया वैक्सीनेशन सेंटर

थर्ड फेज के वैक्सीनेशन के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से तीन हॉस्पिटल बेली हॉस्पिटल, एसआरएन और यूनाइटेड मेडिकेयर में सेंटर्स बनाए गए थे। सिटी के तीनों हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरुआत के साथ ही सुबह से ही सीनियर सिटीजन पूरे उत्साह के साथ इन हॉस्पिटल में पहुंचने लगे। ये सिलसिला पूरे दिन शाम पांच बजे तक जारी रहा। इस दौरान सीनियर सिटीजन में टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार का डर की आशंका से इंकार करते हुए सभी को इसमें शामिल होने की अपील की। वहीं कई सीनियर सिटीजन ऐसे भी रहे, जिन्होंने पहले खुद वैक्सीनेशन कराया और उसके बाद वह अपने रिलेटिव्स के साथ वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे।

इन लोगों ने भी लगवायी वैक्सीन

वैक्सीनेशन में प्रमुख लोगों में पूर्व चीफ जस्टिस मद्रास हाईकोर्ट जस्टिस एपी शाही और उनकी पत्‍‌नी, जस्टिस गिरधर मालवीय और उनकी पत्‍‌नी, जस्टिस बीएस चौहान, जस्टिस मानवेन्द्र शरण, जस्टिस यशवंत वर्मा, जस्टिस अनिल कुमार, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ। प्रभात कुमार, पूर्व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ। बीनाथ, सांसद रीता बहुगुणा जोशी, सांसद केशरी देवी पटेल, पूर्व अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ। बीडी पाण्डेय, पूर्व सीएमओ डॉ। आरडी राम, पूर्व प्रोफेसर एमएलएन डॉ। जेके मिश्र एवं पूर्व प्रोफेसर डॉ। रमा मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।

---------------

तीन पॉजिटिव, 6 डिस्चार्ज

कोरोना टेस्टिंग के दौरान सोमवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए। जबकि कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 6 रही। इसमें एक मरीज हॉस्पिटल से और 5 मरीज होम आईसोलेशन से ठीक हुए। मंडे को कुल कुल 3774 लोगों की कोरोना जांच की गई।

- वैक्सीनेशन को लेकर कोई डर नहीं लगा। ये सभी सीनियर सिटीजन के लिए जरूरी है। हर सीनियर सिटीजन को खुद से आगे बढ़कर अपना वैक्सीनेशन कराना चाहिए।

ज्ञान प्रकाश पाण्डेय

- वैक्सीनेशन के लिए आए तो शुरू में थोड़ी घबड़ाहट थी, लेकिन बाद में कोई दिक्कत नहीं हुई। वैक्सीनेशन के बाद काफी अच्छा लग रहा है।

रीता पाण्डेय

- वैक्सीनेशन को लेकर बेली हॉस्पिटल में व्यवस्थाएं काफी अच्छी रही। थर्ड फेज की शुरुआत हुई तो सुबह ही आकर वैक्सीनेशन कराया। जिससे भीड़ की झंझट न हो।

जगदीश प्रसाद सिन्हा

- सरकार का ये कदम काफी अच्छा है। सीनियर सिटीजन के बारे में सरकार ने सोचा तो अच्छा किया। वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी प्रकार का कोई डर नहीं है।

एसपी शर्मा