प्रयागराज (ब्यूरो)। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने कहा कि आज खुशी का दिन है। क्योंकि हम लोगों की मांग पर ही वरिष्ठ नागरिक सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन 31 मई 2011 को हुआ था। प्रकोष्ठ गठन के बाद 2017 से वरिष्ठ नागरिकों को परिचय पत्र देने की प्रक्रिया शुरू हुई। अब तक 1825 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिन्हें परिचय पत्र भी दिए। प्रकोष्ठ के संचालन की जिम्मेदारी एसआई रमेश कुमार, हेड कांस्टेबल उमाशंकर यादव व महिला आरक्षी अनीता सिंह को सौंपी गई है। सभी के जरिए इनके कार्यों को सराहा गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत एवं सम्मान भी किया गया। इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए मुख्य अतिथि एसपी सिटी ने वरिष्ठ नागरिकों से सुझाव मांगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण वरीयता क्रम में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे बुजुर्गों के पास अनुभावों का भण्डार है। अध्यक्षता कर रहे एसएन सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्था की मांग पर यह योजना शुरू हुई थी। जिसका लाभ वरिष्ठ नागरिकों को मिल रहा है। उन्होंने पुलिस विभाग के सहयोग की प्रशंसा की। इस मौके पर विजय शंकर चौरसिया, योगेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, सीपीएल श्रीवास्तव, आरपी सिंह, सुनील धवन, माधुरी सिंह, डॉ। बीके सिंह, प्रेमसागर सिंह, राम सिंह, सरोज, श्रीराम मिश्र, डॉ। जवाहर कुशवाहा, फरहाना सिद्दीकी, किरण बाला पांडेय, डॉक्टर पीसी केसरी, डा। ओम प्रकाश, सत्यपाल श्रीवास्तव, डॉ। रविशंकर पांडेय, एके पांडेय आदि वरिष्ठ नागरिक व लोग मौजूद रहे।