प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा अमृत अभिजात की तरफ से जारी की गयी सूचना के अनुसार परीक्षा के शुचितापूर्ण संचालन हेतु प्रत्येक राजकीय/अनुदानित क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र अधीक्षक की नियुक्ति एवं प्रत्येक निजी क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र अधीक्षक के साथ-साथ राजकीय/अनुदानित क्षेत्र की संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी की स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्ति की गयी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के नकलविहीन, निर्विघ्न संचालन हेतु जोनवार एवं मण्डलवार उड़ाका दल समूहों, पर्यवेक्षकों एवं विशेष पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गयी है। संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा जनपद में स्थित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पुलिस व्यवस्था के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है।
सामूहिक नकल की शिकायत पर निरस्त होगी परीक्षा
प्रमुख सचिव ने बताया कि यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर नकल/सामूहिक नकल की शिकायत प्राप्त होती है एवं इसकी पुष्टि होती है तो ऐसे में संबंधित परीक्षा केन्द्र की परीक्षा निरस्त कर दी जाएगी तथा संबंधित के विरूद्ध प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। परिषद द्वारा अभी तक इस परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रों को डिजीटल माध्यम से संप्रेषण किया जा रहा है। लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 26 राजकीय/अनुदानित संस्थाओं को मूल्यांकन केन्द्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा उपरांत निर्धारित मूल्यांकन केन्द्रों पर 17 अप्रैल से 25 मई के मध्य मूल्यांकन कार्य संपन्न कराया जायेगा तथा परीक्षाफल यू-राईज पोर्टल के माध्यम से 30 मई को घोषित किया जाना प्रस्तावित है।