प्रयागराज (ब्यूरो)। मिशन रोड निवासी निखिल पांडेय ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ओएलएक्स पर ड्रेसिंग टेबल बेचने के लिए डाला था। जिसके माध्यम से दीपक एवं बृजेश नाम के व्यक्तियों ने संपर्क किया और सामान बेचने की कीमत 15 हजार रुपये तय हुई। शातिर ने कहा कि वह आनलाइन पेमेंट करेगा। उसने दो रुपये का मूल्य कंफर्म करने के लिए बारकोड भेजा जो सकुशल संपन्न हुआ। इसके बाद शातिर ने तीन बारकोड भेजे जिसमें पीडि़त के 98999 रुपये कट गये। अब शातिर पीडित से रुपये लौटाने के लिए 113999 रुपये की रकम फिर से भेजने के लिए कह रहा है। कर्नलगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है। पुलिस का कहना है कि पीडि़त ने पेमेंट रिसीव करने के लिए भी ओटीपी पिन का इस्तेमाल किया है। जिसके चलते पैसा आने की वजह अकाउंट से कट गया। क्योंकि पेमेंट रिसीव करते वक्त को भी पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। बल्कि पेमेंट करते वक्त ही पिन डालना होता है।