प्रयागराज (ब्यूरो)। सबसे अहम कि इस आयोजन में आठ हजार लोग एक ही ड्रेस कोड में एक साथ योगाभ्यास करेंगे। इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही संगम के आसपास छह एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। इसके पहले सोमवार शाम को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक प्रयागराज आ जाएंगे। वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
डीएम ने दिए जरूरी निर्देश
त्रिवेणी तट से योग से निरोग रहने के संदेश के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियों की रविवार को डीएम संजय कुमार खत्री ने समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर पानी के छिड़काव, समतलीकरण, पीने के पानी, मोबाइल शौचालय एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। एसपी ट्रैफिक को पार्किंग एवं आवागमन की व्यवस्था कराने को कहा। मार्गो एवं कार्यक्रम स्थल पर साइनेज लगाने के निर्देश दिए।
सुसज्जित होंगी नाव
रविवार से कार्यक्रम स्थल तथा संगम पर बैरिकेडिंग का काम भी शुरू हो गया। जल पुलिस की तैनाती करने को कहा। डीएम ने नावों पर योग के लिए उन्हें सुसज्जित एवं सुव्यवस्थित स्थान पर लगाने के निर्देश दिए। सेल्फी प्वाइंट एक दिन पहले ही तैयार करने को कहा। कार्यक्रम स्थल को 12 ब्लाकों में विभाजित करते हुए बालू पर कारपेट बिछाई जाएगी। मंच का काम लगभग पूरा हो चुका है। मंगलवार सुबह छह बजे तक कार्यक्रम स्थल पर लोगों को पहुंचने को कहा गया है। बैठक में सीडीओ शिपू गिरी, एडीएम सिटी मदन कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट गौरव श्रीवास्तव, डीडीओ एके मौर्य, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.शारदा प्रसाद, डा.राजेश कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भारतेंद्र सिंह कंवर मौजूद रहे।