प्रयागराज ब्यूरो । शहर के दो वार्डों में शुक्रवार को स्वकर निर्धारण कैंप लगाया गया। इन कैंपों में दर्जनों लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा भवन स्वामियों की समस्या को हल किया गया। समस्याओं का निस्तारण होने के बाद मौके पर करीब दो लाख 87 हजार 229 रुपये का हाउस टैक्स जमा किया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने कहा कि कैंप का लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। यदि किसी वार्ड में जरूरत पड़ी तो दोबारा कैंप लगवाया जाएगा।
कैंपों में बढ़ रही है हर रोज भीड़
नगर निगम सदन के द्वारा स्वकर निर्धारण व्यवस्था लागू की गई है। यह व्यवस्था शहर के हजारों लोग ऐसे हैं, जिनकी समझ नहीं आ रही। पब्लिक की समस्या को देखते हुए महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी द्वारा बैठक की गई। महापौर ने निर्देश दिया कि हर वार्ड में स्वकर निर्धारण कैंप लगाया जाय। ताकि परेशान लोग अपने ही वार्ड में समस्याओं का निस्तारण करा सकें। उन्हें जोन कार्यालय या नगर निगम में आने की जरूरत नहीं पड़े। इसी मसौदे के अनुसार वार्डों में स्वकर निर्धारण कैंप लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। शुक्रवार को शहर के दो वार्डों जोन छह ट्रांसपोर्ट नगर वार्ड नीमसराय व अलोपीबाग स्थित विवेकानंद पार्क में यह कैंप लगाया गया। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी की मानें तो इस कैंप में 132 भवन स्वामियों द्वारा स्वकर रिटर्न भरकर दाखिल किया गया। इसमें 99 भवन स्वामी के जरिए दो लाख 87 हजार 229 रुपये का हाउस टैक्स तत्काल जमा किया गया। बताया कि इन कैंपों में अब तक कुल 1437 लोगों द्वारा अपने भवन का स्वकर रिटर्न दाखिल किया गया है। जिसमें 1208 लोगों द्वारा कुल 51 लाख 05 हजार 93 रुपये का गृहकर जमा किया गया है। कैंपों में बढ़ती भवन स्वामियों की संख्या को देखते हुए कर अधीक्षकों को वार्डों के कैंपों में मौजूद रहने व समस्याओं का ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।