प्रयागराज (ब्यूरो)। गैंग लीटर मो। कामिल उर्फ अल्तमस औद्योगिक एरिया के चंद्रभान सिंह का पूरा निवासी साहिल आलम का बेटा है। सोमवार को एसएसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया। बताया कि गैंग में अल्तमस पांच गुर्गों को जोड़ रखा था। इन गुर्गों में सुल्तान उर्फ सलमान पुत्र मकसूद अहमद निवासी चंद्रभान सिंह का पूरा थाना घूरपुर भी शामिल है। सुल्तान सरगना अल्तमस के साथ मिलकर घरों में रेकी व चोरी करने का काम किया करता था। जबकि घूरपुर के हथिगन निवासी गजराज का बेटा अविनाश उर्फ पूपू चोरी के माल का बेचने की सेटिंग और सौदेबाजी करता था। इसी तरह मो। शोएब उर्फ गोलू पुत्र अहसान अली निवासी करेहा थाना करछना भी चोरी के माल को बिकवाने के काम में एक्सपर्ट था। जबकि मेजा स्थित सिरसा निवासी गैंगेस्टर रविकांत उर्फ टिंकू पुत्र हरिशंकर वर्मा चोरी की ज्वैलरी की खरीदारी करता था। इसके जरिए गैंग के सौदागरों से खरीदे गए चोरी के आभूषण को गलाने का काम महाराष्ट्र के सांगली निवासी तुलाराम पुत्र बसत यादव निवासी तुलाराम पुत्र बसंत यादव करता था। इस तरह मो। कामिल उर्फ अल्तमस शातिर तरीके से चोरों के पूरे गैंग का संचालन किया करता था। यह सभी मिलकर यमुनापार भाजपा अध्यक्ष के भर हाथ फेंर दिया। भाजपा नेता के घर से दस लाख रुपये नकद व लाखों की ज्वैलरी समेट दिए। सरगना समेत सभी छह अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस द्वारा एक लाख रुपये कैस, चार चांदी की तोडिय़ा, डेढ केजी गलाई गई चांदी, 21 ग्राम गला हुआ सोना, दो चांदी के सिक्के व 122 रुपये के सिक्के, दो बाइक व लोहे का कटर आदि बरामद किया गया।
अब लगेगा गैंगेस्टर
सरगना अल्तमस के खिलाफ कोराज व मेजा थाने में नकबजनी के सात मुकदमे दर्ज हैं। सर्वाधिक मुकदमा मेजा थाना क्षेत्र के हैं। जबकि सुल्तान उर्फ सलमान के खिलाफ औद्योगिक थाना क्षेत्र व कोरांव में एक-एक मुकदमे दर्ज हैं। एसएसपी ने कहा कि चोरों के इस गैंग पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। चोरी के माल को खरीदने वाले रविकांत उफ टिंकू पर 2007 से गैंगेस्टर लगा हुआ है। अब इसकी हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी।
यह गैंग बेहद शातिर किस्म का है। चोरी की चार बड़ी घटनाओं को इसके पूर्व यह अंजाम दे चुके हैं। महाराष्ट्र का शातिर यहां मेजा एरिया के सिरसा में किराए पर रहता कर गैंग के लिए काम किया करता था।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज