प्रयागराज ब्यूरो । कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से आयोजित सेलेक्शन पोस्ट-11 की परीक्षा 27 जून से शुरू हो रही है और 30 जून तक चलेगी। चार दिन तक यह परीक्षा प्रतिदिन चार पालियों में होगी। परीक्षा के लिए यूपी व बिहार के 17 शहरों में 93 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें दोनों राज्यों के 2,21,227 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा आनलाइन होगी।

सेलेक्शन पोस्ट परीक्षा के लिए आगरा, अलीगढ़, बरेली, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, वाराणसी और बिहार में आरा, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया जिले में केंद्र बनाए गए हैं। 34 केंद्र बिहार और 59 केंद्र यूपी में हैं। परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न दो अंक का होगा। गलत जवाब देने पर 0.5 अंक कट जाएगा। इसमें यूपी के 1,39,295 और बिहार के 81,932 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एसएससी के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि अभ्यर्थियों को 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है। परीक्षा केंद्र का गेट आधा घंटे पहले बंद कर दिया जाएगा। क्षेत्रीय कार्यालय से इस परीक्षा की आनलाइन निगरानी की जाएगी। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभागों और मंत्रालयों में 5369 युवाओं को नौकरी मिलेगी।